ज्लेड ने मैनस्केपिंग के क्षेत्र में विस्‍तार किया संवेदनशील जगहों के लिए बैलिस्टिक मैनस्केपिंग ट्रिमर्स पेश किए



ज्लेड का नवीनतम बैलिस्टिक ट्रिमर 100% वाटर प्रूफ है, सेफएज टेक्नालॉजी से युक्त है, इसमें फास्‍ट चार्जिंग के लिए ली-आयन बैटरी दी गई है और 90 मिनट तक चलती है 

 

दिल्ली(अमन इंडिया)। भारत के सबसे तेजी से बढ़ने वाले प्रीमियम मेन्स केयर ब्रांड ज्लेड ने ‘ज्लेड बैलिस्टिक’ के तहत अपने नवीनतम मैनस्केपिंग ट्रिमर्स पेश किए हैं। यह ट्रिमर पुरुषों के शरीर के अंतरंग और संवेदनशील जगहों के लिए हैं । ज्‍लेड अत्‍याधुनिक खूबसूरती और स्मार्ट एर्गोनॉमिक्स से प्रेरित है। नवीनतम संकलन अप्रैल 2021 में लॉन्‍च हुआ है और ब्रांड के संपूर्ण विकास के लिए एक नए ग्राफ की शुरुआत हुई है।   


ज्लेड बैलिस्टिक अपने बैलिस्टिक मैनस्केपिंग ट्रिमर पेश करके भारत में मैनस्केपिंग की अवधारणा को पारिभाषित करने वाला अब तक का पहला ब्रांड है। भारत में यह अपनी तरह का पहला और अकेला सच्चा मैनस्केपिंग ट्रिमर है। इसे अंतरंग और संवेदनशील अंगों के लिए खासतौर से डिजाइन किया गया है। इस ट्रिमर में सिरामिक ब्लेड लगे हुए हैं और इनकी सेफएज टेक्नालॉजी से सहज ट्रिमिंग होती है। इसमें कटने या खरोंच लगने का डर नहीं रहता है। यह उपकरण 100% वाटरप्रूफ है और सेफएज टेक्नालॉजी, ली आयन बैटरी से लैस है जो तेजी से चार्ज होती है और 90 मिनट तक चलती है। 


इस मामले पर ज्लेड के प्रवक्ता ने कहा, “मैनस्केपिंग अंग्रेजी के दो शब्दों को मिला कर बना है। पहला शब्द है “मैन” और दूसरा शब्द है “लैंडस्केपिंग”। इसका मतलब है, पुरुषों के शरीर के बालों को सौंदर्य या साफ-सफाई के लिए काटने, छांटने, वैक्सिंग या शेविंग अथवा प्लकिंग जैसी विधियों से हटाना। मैनस्केपिंग शरीर के हर तरह के बालों पर लागू होता है। आइब्रोज से लेकर कान, बांह, बगल, सीना, पीठ, से लेकर गुप्तांग और आस-पास के हिस्‍से तथा पैर। आधुनिक पुरुष शरीर को सजा-संवारकर सुंदर रखने, त्वचा का ख्याल रखने और कुल मिलाकर अच्छा दिखने का ख्याल रखता है। ज्लेड मैनस्केपिंग बैलिस्टिक ट्रिमर को अलग करने वाली मुख्य खासियत यह है कि इसमें बदलने योग्य हेड भी हैं। चूंकि हमलोग शरीर के सबसे संवेदनशील हिस्से की बात कर रहे हैं इसलिए यह सिफारिश की जाती है कि हेड को 3-6 महीने में बदल दिया जाए। यह इस बात पर निर्भर करेगा कि आप उसका उपयोग कितना करते हैं।”


पुरुषों के ग्रूमिंग उद्योग की बढ़ती प्रेरणा पुरुषों के ग्रूमिंग का विकास है जहां उत्पादों और तरीकों को आधुनिक पुरुष की आवश्यकताओं के लिहाज से खास तौर से डिजाइन किया जा रहा है। इससे उपभोक्ता के पास उपलब्ध विकल्पों की कमी को भी दूर किया जा रहा है। फिर भी यह अभी तक महिलाओं के सौंदर्य और निजी केयर वर्ग में उपलब्ध उत्पादों के मुकाबले कुछ भी नहीं है। पुरुषों के सौंदर्य के क्षेत्र में आए बदलाव के मद्देनजर ज्लेड के बैलास्टिक ने खुद को पुरुषों के हाईजीन से संबंधित प्रमुख उत्पाद के रूप में स्थापित किया है। बैलास्टिक ट्रिमर के अलावा इसके और भी ऐसे उत्पाद हैं जो शरीर के अंतरंग हिस्सों की साफ-सफाई के काम आते हैं। 


ज्लेड के विषय में 

ज्लेड का मुख्यालय पुणे, महाराष्ट्र (भारत) में है। कंपनी पुरुषों और महिलाओं के लिए पर्सनल केयर उत्पादों की श्रृंखला पेश करती है। ‘उत्पादों’ और ‘सेवाओं’ के मुकाबले शानदार अनुभव मुहैया कराने के लिए ज्लेड खुद को प्रतिस्पर्धा से अलग करता है और सर्वश्रेष्ठ संभव गुणवत्ता (उत्पाद की प्रतिस्पर्धा के नजरिए से) तथा लागत (उपभोक्ता के नजरिए से) का मेल मुहैया कराता है।

Popular posts
एनईए के पूर्व पदाधिकारियों ने उच्च न्यायालय के आदेशों के क्रम में सीईओ से जल्द चुनाव करने की मांग की
पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रिंकू यादव की प्रिय भतीजी दीपाली यादव भगिनी जीती
Image
दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी पैनल से ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर सर्वाधिक वोट लेकर जीते सचिन बैसला का नोएडा में ज़ोरदार स्वागत
Image
श्रीराम मित्र मंडल नोएडा रामलीला समिति द्वारा सेक्टर 62 में भूमिपूजन हुआ संपन्न
Image
भारतीय किसान यूनियन मंच का 21 सदस्य प्रतिनिधिमंडल नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम मिला
Image