गलगोटियाज विश्वविद्यालय के तत्वाधान में स्टूडेंट काउन्सिल के द्वारा रोड सेफ्टी अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया

नोएडा(अमन इंडिया)।  गलगोटियाज विश्वविद्यालय के तत्वाधान में स्टूडेंट काउन्सिल के द्वारा रोड सेफ्टी अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया


गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पीएसी 41वी बटालियन गाजियाबाद उत्तर-प्रदेश के कमांडेंट राजेश कुमार ने भाग लिया। कमांडेंट राजेश कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश में प्रति ४ मिनट में १ व्यक्ति रोड दुर्घटना में मर जाता है। इसलिए रोड के नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं और अपने दोस्तों के साथ साथ अपने परिवार एवं समाज को भी ट्रैफिक नियमों के प्रति अवेयर करने का कार्य करें। ताकि रोड दुर्घटनाओं में कमी ही नहीं बल्कि उनको समाप्त भी किया जा सकें। आप देश की युवा शक्ति हैं और आपकी जितनी जरुरत आपके परिवार को है उससे कहीं ज्यादा देश को है। आप कम गति से वाहन चलते हुए रोड साइन और उनके नियमों का पालन करें। मुख्य अतिथि ने सभीछात्रों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की शपथ भी दीलायी। कार्यक्रम में ड्रामेटिक क्लब के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक से एक्सीडेंट की दुर्घटनाओं में होने वाली हानियों को दर्शाया। अंत में मुख्य अतिथि और विश्वविद्यालय के उपकुलपति प्रो० डॉ० अवधेश कुमार, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ० एके जैन ने सभी छात्रों को हेलमेट बाटे और विश्वविद्यालय परिसर में अवेयरनेस यात्रा भी निकली। कार्यक्रम को सफल बनाने में भव्य, ईशानशि, आदि छात्रों ने महत्त्व पूर्ण भूमिका निभाई।