नेताजी मुलायम सिंह यादव का जन्म दिन धूमधाम से मनाया


नोएडा (अमन इंडिया)।




समाज वादी पार्टी के सरंक्षक पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश एवं पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव नेताजी का 83 वा जन्मदिन यूथ ब्रिगेड समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव एवं भावी प्रत्याशी_61 विधानसभा नोएडा मोहम्मद नौशाद उर्फ सोनू जी के सेक्टर 63 ए 61-विधानसभा नोएडा समाजवादी पार्टी कार्यालय पर यूथ ब्रिगेड प्रदेश सचिव मोहम्मद नौशाद जी और उनकी यूथ ब्रिगेड टीम व विधानसभा नोएडा युवजन सभा अध्यक्ष आसिफ नूरानी और उनकी टीम द्वारा केक काटकर एक दूसरे को खिलाकर बड़ी धूमधाम से जन्मदिन मनाया गया और माननीय नेता जी की लंबी उम्र के लिए दुआ की जिसमें पुराने कार्यकर्ता कयूम खान जी को विधानसभा सचिव नियुक्त किया गया यह मनोनीत पत्र मोहम्मद नौशाद जी द्वारा दिया गया जिस में उपस्थित जनाब जहूर खान जी, डॉक्टर मुकर्रम , अल्पसंख्यक प्रदेश सचिव मोहम्मद मुस्लिम,जिला उपाध्यक्ष अच्छे मियां,नुरुल हसन नेताजी,रजनीकांत,वसीम,कयूम खान, विधानसभा उपाध्यक्ष मुमताज अली सचिव शोएब सैफी, रोहित शर्मा , विधानसभा उपाध्यक्ष यूथ गुलजार भाई, महिपाल जी, नेम पाल, ऋषि पाल नेताजी, अविनाश चौधरी, एहसान अली, मौजूद रहे | 

वहीं नोएडा ग्रामीण जिला अध्यक्ष महेन्द्र यादव जी की अध्यक्षता में कराए गए कार्यक्रम सहित यूथ विधानसभा अध्यक्ष मोहित यादव के विधानसभा कार्यालय पर कार्यक्रम में शामिल रहा 

जरूरतमंद बच्चो के साथ मनाया गया नेताजी के 83वा जन्मदिन: डॉ आश्रय गुप्ता

 समाजवादी पार्टी के मुखिया एवं संस्थापक श्री मुलायम सिंह यादव जी उर्फ नेताजी के 83वा जन्मदिन गरीब एवं जरूरतमंद बच्चो के साथ सुबह सेक्टर 22 में समाजसेवी प्रिंस शर्मा की पाठशाला में लगभग 40 बच्चो के साथ केक काटकर, पाठ्य सामग्री एवं खाद्य सामग्री बाटकर धूमधाम से मनाया गया।उसके बाद शाम को ग्राम पृथला में सपा नेता बबलू पारचा द्वारा वाल्मीकि समाज के जरूरतमंद बच्चो के साथ पाठ्य सामग्री एवं खाद्य सामग्री बाटकर मनाया गया।दोनों कार्यक्रम का नेतृत्व समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव डॉ आश्रय गुप्ता ने किया।डॉ आश्रय गुप्ता ने बताया कि आदरणीय नेताजी ने हमेशा कहा है कि मेरे जन्मदिन पर आप किसी जरूरतमंदों के साथ मनाएंगे तो मुझे अच्छा लगेगा।उसी क्रम में ये दोनों कार्यक्रम किये गए।इस अवसर पर वरिष्ठ सपा नेता नीरज शर्मा,आलोक ,प्रदीप शर्मा,जीतेन्द्र यादव,बबलू पारचा, बलराम पहलवान,सौरव यादव,हर्ष चौहान,नितिन पारचा, विनीत पारचा, रविंदर चौहान,अर्जुन चौहान आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।