पूर्वांचल मोर्चा के जिलाध्यक्ष हरीश वर्मा ने छठ पूजा स्थल का निरीक्षण किया

नोएडा(अमन इंडिया)।  पूर्वांचल मोर्चा के जिलाध्यक्ष हरीश वर्मा के द्वारा जहा जहा छठ पूजा


हो रही है उन जगह पर निरीक्षण किया गया जहाँ पर सेक्टर 17 निवासी की रितु सिन्हा  के साथ उनके तीन जगह की घाटों की सेवा हो रही है और पंछी विहार 9 नंबर नियर सनी मंदिर पारक इन सब चीजों की सेवा का निरीक्षण करते हुए मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ है कि हमारी टीम बहुत अच्छा सेवा की मार्ग पर छठी माता पूजन करवा रहे हैं सब और हमारी सहयोग पूरी है इनके साथ में हमारे महामंत्री किशन मुरारी हमारे बृजेश मंडल अध्यक्ष और पूरी टीम की बात है हमारी दीदी रितु सिन्हा के रास्ता में यह सारी सफाई आप देख सकते हैं फोटो वीडियो किस तरीके से इनकी विचारों से हम लोग आवत है खुद की सफाई अपने हाथों से कर लेंगे और सभी सभी लोगों को इन्होंने निमंत्रण दिया है जितने हमारे वरिष्ठ नेता हैं वह लोग पहुंचेंगे जैसे हमारे सांसद महेश शर्मा  बड़े भाई पंकज  बड़े भाई अनुज गुप्ता बड़े भाई नरेश शर्मा  जो हमारे मोर्चा का प्रभारी हैं मैं सब का तहे दिल से धन्यवाद देता हूं कि इन लोगों ने आज भारतीय जनता पार्टी अपनी एक मजबूत पार्टी के निरीक्षण में छठ पूजा की पूजन बहुत बेहतरीन करवा रहे हैं लोग मैं तहे दिल से स्वागत करता हूं अपने वरिष्ठ नेताओं को और अपने पूरे संगठन को अपनी टीम को जो जहां कर रहा है उसके लिए हम सेवा के लिए तत्पर खड़ा हूं हम तन मन धन से तीनों सहयोग कर रहा हूं और करूंगा तो इन शब्दों के साथ में सब को प्रणाम करता हूं और छठी मैया मुझे हर साल ऐसा सौभाग्य दे जो मैं सेवा करूं हमें कोई पद की लालच नहीं है ना हमें कोई नेता बनने की लालच है हमें छठी मां सेवक बनाकर रखें यह बहुत बड़ी बात है मेरे लिए बड़ा सौभाग्य है और मैं गर्व से कह सकता हूं कि मैं पूर्वांचल हूं और पूर्वांचल के सेवक हूं जय हिंद जय भारत जय छठी मैया पूर्वांचल मोर्चा का जिला अध्यक्ष हरीश वर्मा हमारे शाखा महामंत्री कृष्ण मुरारी हमारे उपाध्यक्ष रितु सिन्हा  हमारे प्रभारी नरेश शर्मा  हमारी पूरी टीम मोजूद रही।