सेक्टर 34 आरडब्ल्यूए ने अपने कर्मचारियों को दिये दीपावली उपहार



      नोएडा(अमन इंडिया)।  सेक्टर 34 स्थित बी-3 अरावली अपार्टमेंट में आरडब्ल्यूए ने अपने कर्मचारियों को दीपावली उपहार प्रदान किए


आरडब्ल्यूए अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि दीप पर्व परिवार के साथ मिलकर खुशी बांटने का त्योहार है,पांच दिनों तक मनाये जाने वाले इस त्योहार में सबकी समृद्धि की कामना की जाती है इसलिए सोसाइटी निवासियों की सुरक्षा एवं सेवा में हर समय तैनात रहने वाले आरडब्ल्यूए परिवार के सदस्यों सुपरवाइजर, सफाईकर्मियों, सुरक्षाकर्मियों, उधानकर्मियों, बिजली, प्लम्बर आदि एवं प्राधिकरण एवं अन्य विभागों के कर्मचारियों को भी दीपावली की शुभकामनाओं के साथ उपहार प्रदान किये गये। इस दौरान आर डब्ल्यू ए अध्यक्ष धर्मेन्द्र शर्मा,महासचिव प्रदीप सिंह उपाध्यक्ष पदमा नायडू, कोषाध्यक्ष आर पी प्रजापति,सह कोषाध्यक्ष आर पी वर्मा, आर पी सिंह,मुकेश कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे।