अमेजन सेलर्स की लोकल शॉप्स की बिक्री में दोगुनी बढ़ोतरी हुई यहां हर मिनट 10 से अधिक प्रोडक्ट बेचे गए

 Amazon.in पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल लाखों सेलर्स को इस त्योहारी सीजन

दे रहा है जश्न मनाने का मौका

30,000 के करीब सेलर्स बने लखपति; सेल में शामिल होने वाले 70% सेलर्स गैर-मैट्रो शहरों से थे; 330 से अधिक लोकल शॉप के मालिक बने लखपति; हर 2.5 सेकंड में स्टार्ट-अप ने एक अनूठे प्रोडक्ट की बिक्री की।

• Amazon.in पर पूरा भारत सुरक्षित रूप से खरीदारी कर रहा है, महीने भर चलने वाले उत्सव के दौरान भारत के 99.7% पिन-कोड से ग्राहकों ने खरीदारी की; 79% नए ग्राहक एर्नाकुलम, गुंटूर, पटना, कृष्णा, भोपाल आदि जैसे टियर 2 और 3 शहरों से थे।

• Amazon.in पर ग्राहकों ने करोड़ों उत्पादों के विकल्पों को पसंद किया, इन प्रोडक्ट में लाखों छोटे और मध्यम व्यवसायों (एसएमबी) के अनूठे उत्पाद शामिल हैं। ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के दौरान अमेजन पर 12 लोकल शॉप के मालिक 1 करोड़ रुपये से अधिक की सेल कर करोड़पति बन गए, वहीं 330 से अधिक लोकल शॉप के मालिक लखपति बन गए।

• अमेजन सेलर्स की लोकल शॉप्स की बिक्री में दोगुनी बढ़ोतरी हुई; यहां हर मिनट 10 से अधिक प्रोडक्ट बेचे गए।

• प्राइम लगातार ग्राहकों का पहली पसंद बना हुआ है; यहां हर 5 में से 3 साइनअप गैर मैट्रो शहरों जैसे नलगोंडा, चंद्रपुर, अलवर, हासन, बिजनौर, मालदा और ईटानगर से थे। त्योहारी सीजन के दौरान खरीदारी करने वाले हर

2 प्राइम मेंबर्स में से 1 ग्राहक टियर 2 और 3 शहरों से हैं।

• प्रोडक्ट की लोकप्रिय श्रेणियों में स्मार्टफोन, लार्ज अप्लायंसेस और टीवी एवं कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शामिल हैं। स्मार्टफोन, फैशन, ब्यूटी एवं उपभोग की जाने वाली वस्तुओं ने सबसे अधिक नए ग्राहकों को आकर्षित किया।

• Amazon.in पर त्योहारी सीजन के दौरान सबसे पसंदीदा ब्रांड में सैमसंग, एप्पल, रेडमी, लेनोवो, एचपी, एलजी, सोनी, व्हर्लपूल, बजाज अप्लायंसेज, यूरेका फोर्ब्स, जॉकी, बीबा, वैन ह्यूसेन, अमूल, ब्रिटानिया आदि शामिल हैं।

• अमेजन इको और फायर टीवी रेंज के डिवाइस इस फेस्टिव सीजन में ग्राहकों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किए गए। इको डॉट (थर्ड जेन) और फायर टीवी स्टिक (थर्ड जेन) इस दौरान Amazon.inपर 10 सबसे अधिक बिकने वाले उत्पादों में शामिल थे।

• अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2021 के दौरान एलेक्सा ने अमेजन एंड्रॉइड शॉपिंग ऐप पर प्रोडक्ट सर्च, इवेंट स्टोर, डील्स, गेम्स, प्रोडक्ट की जानकारी आदि से जुड़े ग्राहकों के 36 मिलियन सवालों का जवाब दिया।

• ग्राहकों ने ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में खरीदारी का अनुभव लिया। यहां ग्राहकों ने हिंदी और अंग्रेजी में वॉयस शॉपिंग के साथ-साथ हाल ही में लॉन्च की गई बांग्ला और मराठी भाषा में खरीदारी को काफी पसंद किया; एलुरु, मैसूर, बटाला और अजमेर जैसे टियर-2 और छोटे शहरों के लाखों ग्राहकों ने अमेजन ईजी स्टोर पर सहायता के साथ खरीदारी के अनुभव का लाभ उठाया।

• अफोर्डेबिलिटी प्रोग्राम ने रिकॉर्ड संख्या में ग्राहकों को अपनी शॉपिंग बास्केट को अपग्रेड करने में मदद की; ग्राहकों ने पहली बार 25 बैंकों के ईएमआई विकल्पों का आनंद लिया; अमेजन पे लेटर को जीआईएफ के दौरान 3 मिलियन से अधिक रजिस्ट्रेश प्राप्त हुए।

दिल्ली (अमन इंडिया)। अमेजन ने आज घोषणा की है कि उसके महीने भर चलने वाले ग्रेट इंडियन फेस्टिवल (जीआईएफ) के दौरान Amazon.in के सेलर्स और ब्रांड भागीदारों ने अब तक के सबसे बड़े शॉपिंग फेस्टिवल का अनुभव किया। यह फेस्टिवल देश भर के लाखों ग्राहकों के लिए खुशियां लेकर आया है। जीआईएफ 2 अक्टूबर की आधी रात को प्राइम अर्ली एक्सेस के साथ शुरू हुआ था। वहीं 3 अक्टूबर को यह फेस्टिवल सभी ग्राहकों के लिए शुरू हुआ था। ग्राहकों ने Amazon.in पर सेलर्स के करोड़ों प्रोडक्ट को काफी पसंद किया। इन प्रोडक्ट में लाखों छोटे और मध्यम व्यवसायों (एसएमबी) के अनूठे उत्पाद भी शामिल थे।

अमेजन इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट मनीष तिवारी ने कहा कि,“हम यह देखकर वास्तव में बेहद खुश हैं कि किस प्रकार यह त्योहारी सीजन Amazon.in पर लाखों सेलर्स की जिंदगी में खुशियां लेकर आया है। इन सेलर्स में से कई लखपति और करोड़पति बन गए हैं। हमने इस त्योहारी सीजन में अमेज़न बिजनेस पर 360000 से अधिक MSME बायर्स ने बढचढ़ कर खरीदारी की। हम उनकी इस सफलता का हिस्सा बनने पर गर्व महसूस कर रहे हैं। हमें उनके कारोबार को ट्रैक पर लाने और इस त्योहारी सीजन के दौरान सुरक्षित रूप से हमारे ग्राहकों को #KhushiyonKeDibbe पहुंचाने पर बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। ग्राहकों की बात करें तो, हम Amazon.in पर विभिन्न श्रेणियों में प्रोडक्ट की विशाल रेंज, टॉप ब्रांड और फास्ट डिलिवरी के साथ उनकी जरूरत की हर चीज पाने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

विजय वाघेला, बिजनेस हेड, वेरो कॉफी, मुंबई ने कहा,“हम जुलाई’21 में लोकल शॉप प्रोग्राम के माध्यम से अमेज़न से जुड़े थे। जीआईएफ के दौरान, हमने पूरे मुंबई में 1.5 लाख से अधिक स्वादिष्ट वेरो अरेबिका कॉफी कैप्सूल की बिक्री का आंकड़ा पार किया। अब हम अपने ऑर्डर की शिपिंग कर रहे हैं ताकि ग्राहक उन्हें तुरंत प्राप्त कर सकें! हम अमेजन को धन्यवाद देते हैं, इसने हमें वापस ट्रैक पर लाने और शानदार दिवाली का अनुभव प्रदान करने में मदद की है।”

शीज़ा काज़मी - को-फाउंडर रूटेड पीपुल ने कहा, “महामारी के दौरान, जब मैं अपने व्यवसाय को बनाए रखने के लिए संघर्ष कर रही थी, तब मैंने अमेजन के ऑनलाइन मार्केटप्लेस पर अपना ब्रांड रूटेड पीपुल लॉन्च करने का फैसला किया। चूंकि मेरा ब्रांड स्वादिष्ट मसालों से संबंधित है, ऐसे में सही दर्शकों तक पहुंचना बहुत ही जरूरी था। इन 1.5 वर्षों के दौरान अमेजन ने मेरी काफी मदद की है और ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के दौरान मेरी सेल 1.5 गुना बढ़ गई है। मैं अमेजन को मजबूती के साथ खड़े रहने और मेरे जैसी महिला कारोबारियों को इस मुश्किल वक्त में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए आभारी हूं। मुझे विश्वास है कि रूटेड पीपल जल्द ही अमेजन की मदद से एक प्रसिद्ध और स्थापित ब्रांड बन जाएगा।”

अमन गुप्ता को-फाउंडर और सीएमओ, बोट ने कहा, “हम अपने नए तकनीकी इनोवेशंस को प्रदर्शित करने के साथ ही त्योहारी सीज़न के दौरान अपने ग्राहकों को आकर्षक डील्स पेश करने के लिए एक बाज़ार के रूप में अमेजन के साथ जुड़कर बेहद खुश हैं। हमारे बोटहेड्स की ओर से #AmazonGreatIndianFestival का रिस्पॉन्स बहुत ही बेहतर रहा, इनकी ओर से हमें भरपूर प्यार मिल रहा है। हम अमेजन के साथ उनकी उम्मीदों पर खरा उतरते हुए हम बेहद खुश हैं।”

सेल का विस्तार, पहुंच और ग्राहकों का रिस्पॉन्स

• Amazon.in पर भारत ने सुरक्षित रूप से खरीदारी की - महीने भर चलने वाले उत्सव के दौरान 99.7% पिन कोड से ग्राहकों ने खरीदारी की।

• Amazon.in पर पहले से कहीं अधिक ग्राहकों ने खरीदारी की, 79% नए ग्राहक एर्नाकुलम, गुंटूर, कृष्णा, गोदावरी आदि जैसे टियर 2 और 3 शहरों से शामिल हुए।

• ग्राहकों ने अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में ग्रेट इंडियन फेस्टिवल का अनुभव लिया। इसी के साथ ही हिंदी और अंग्रेजी में वॉयस शॉपिंग के साथ-साथ हाल ही में लॉन्च की गई बांग्ला और मराठी भाषाओं का भी आनंद उठाया।

प्राइम कर रहा है ग्राहकों को रोमांचित

• त्योहारी सीजन के दौरान भारत के 98.7% पिन कोड से प्राइम मेंबर्स ने खरीदारी की।

• प्राइम लगातार ग्राहकों की पहली पसंद बना हुआ है, यहां 5 में से 3 साइनअप नलगोंडा, चंद्रपुर, अलवर, हासन, बिजनौर, मालदा और ईटानगर जैसे गैर मेट्रो शहरों से प्राप्त हुए थे। 

• त्योहारी सीजन के दौरान खरीदारी करने वाले हर 2 में से 1 प्राइम मेंबर्स टियर 2 और 3 शहरों से हैं।

ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 'सेलरब्रेशंस'

अमेजन पर लोकल शॉप्स:

• अमेजन सेलर्स पर लोकल शॉप्स की बिक्री में दोगुनी वृद्धि देखी गई। यहां हर मिनट 10 से अधिक प्रोडक्ट्स की बिक्री की गई ।

• अमेजन प्रोग्राम पर लोकल शॉप्स के तहत टॉप पर्फोर्मर सेलर्स में स्माइल-बॉक्स, लाइटन बैंगलोर, होमयूपीएस चेन्नई (किचन-इनवर्टर और बैटरी), पेप्स इंडस्ट्रीज (मैट्रेस) और ई-सेल्स इंडिया (वाशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर, एसी, टीवी) शामिल हैं।

• लोकल शॉप्स के सेलर्स से खरीदे गए सबसे पसंदीदा प्रोडक्ट में फ्रंट लोड वाशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर, एलईडी टीवी, इन्वर्टर बैटरी, डिश-वाशर, सोप डिस्पेंसर, जेके कॉपियर पेपर और ऑर्गेनिक रॉक साल्ट शामिल हैं।

• अमेजन पर लोकल शॉप्स की सबसे पसंदीदा कैटेगरी में बड़े अप्लायंसेज, किचन, होम एंटरटेनमेंट (टीवी), फर्नीचर, होम, लॉन एंड गार्डन, किराना शामिल हैं।

अमेजन लॉन्चपैड:

• अमेजन लॉन्चपैड प्रोग्राम से जुड़े स्टार्ट-अप और ब्रांड ने हर 2.5 सेकंड में एक अनूठा उत्पाद बेचा है।

• अमेजन लॉन्चपैड की सबसे पसंदीदा कैटेगरी में गिफ्ट हैंम्पर्स, स्पेशलिटी लाइटिंग, हेल्थ एंड वेलनेस, महिलाओं की साड़ी और स्पीकर शामिल हैं।

• अमेजन लॉन्चपैड के सबसे पसंदीदा स्टार्ट-अप और ब्रांडों में स्प्रिंगफिट एन्जॉय स्ट्रेस फ्री स्लीप, स्लीपसूत्र, देसीडिया, गुडएयर, नवलिक शामिल हैं।

अमेजन सहेली:

• अमेजन सहेली प्रोग्राम की सबसे पसंदीदा कैटेगरी में अपैरल, ज्वैलरी और शूज़ शामिल हैं।

• अमेज़न सहेली के टॉप सेलर्स में वस्त्र फ्यूजन, बेनवजी और सतपुरुष शामिल थे।

अमेजन कारीगर:

• अमेजन कारीगर कार्यक्रम के टॉप सेलर्स में जेएच गैलरी - राजस्थानी हैंडीक्राफ्ट, ओडिशा हैंडलूम - साड़ी, मानसी एंटरप्राइज - वुडन क्राफ्ट एंड साइड टेबल शामिल थे।

• सबसे पसंदीदा आर्ट थे संबलपुरी इकत, बनारसी बुनाई, राजस्थानी कटपुतली और लकड़ी के शिल्प।

• फेस्टिव सीजन के लिए साड़ी और घर की साज-सज्जा के लिए मूर्तियां सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले उत्पाद थे।


ग्राहकों ने बड़ी और छोटी हर चीज की खरीदारी की

• 5G के लिए तैयार है भारत - Amazon.in पर खरीदे गए मिड रेंज सेगमेंट के 84% से अधिक स्मार्टफोन 5G रेडी थे।

• 10 लाख से ज्यादा ग्राहकों ने पहली बार Amazon.in पर स्मार्टफोन खरीदा।

• इस दौरान बिकने वाले 6 में से 1 स्मार्टफोन और 4 में से 1 टीवी में एलेक्सा बिल्ट इन थी या एलेक्सा पर काम करने वाला था।

• हर मिनट 120 से अधिक ऑडियो प्रोडक्ट खरीदे गए।

• इस फेस्टिव सीजन में भी व्लॉगिंग का ट्रेंड जारी रहा, यहां टॉप ब्रांड के व्लॉगिंग कैमरे और ट्राइपॉड सबसे ज्यादा लोकप्रिय रहे। 

• इस सीजन में स्मार्ट सुरक्षा कैमरों के साथ अपने घरों को सुरक्षित रखने में उपभोक्ता की दिलचस्पी काफी देखी गई। यहां शीर्ष ब्रांडों के सुरक्षा कैमरे पहले की तुलना में अधिक खरीदे गए। 

• त्योहारी सीजन के दौरान हर मिनट 5 राउटर/एक्सटेंडर खरीदे गए; हर मिनट 10 से अधिक स्टोरेज डिवाइस खरीदी गईं।

• हमारे ग्राहकों ने इस त्योहारी सीजन में अपने घर को हरा भरा बनाने में भी रुचि दिखाई है, 1 लाख से अधिक ग्राहकों ने पहली बार अमेजन से बागवानी से जुड़े प्रोडक्ट जैसे प्लांट पॉट, गार्डनिंग टूल्स, सॉइल सप्लीमेंट आदि की खरीदारी की है। 

• फिटनेस आजकल काफी ट्रेंड में है, जिसमें इलेक्ट्रिक बाइक और शिमैनो गियर वाली बाइक सबसे ज्यादा खरीदी गई हैं।

• ग्राहकों ने महिलाओं के एथनिक वियर, पुरुषों के जूते, पुरुषों की टी-शर्ट और बॉटम वियर, महिलाओं के टॉप, गोल्ड ज्वैलरी और किड्स अपैरल की खरीदारी की।

• ग्रूमिंग इस त्योहारी सीजन में ग्राहकों की पसंद बना रहा, यहां कुल ऑर्डर में 65% से अधिक स्किनकेयर, हेयरकेयर और स्टाइलिंग प्रोडक्ट के लिए प्राप्त हुए

• अपैरल में, हमने वर्क फ्रॉम होम से जुड़े कपड़ों की बजाए महिलाओं की कुर्ती, महिलाओं के एथनिक वियर, पुरुषों की टी-शर्ट जैसे त्योहारों के कपड़ों की ज्यादा डिमांड प्राप्त हुई।

• इस त्योहारी सीजन में सोने के सिक्के, पेंडेंट, झुमके, अंगूठियां, हार आदि खरीदने के साथ ग्राहकों ने सोने के आभूषण खूब पसंद किए। 

• ग्राहकों ने GIF के दौरान बास्केट बिल्डिंग ग्रोसरी फॉर्मेट से 6.7 यूनिट प्रति सेकेंड की दर से खरीदारी की।

• ग्राहकों को खाना पकाने के लिए खरीदारी करना पसंद आया- हर 10 सेकंड में, ग्राहकों ने कम से कम एक यूनिट चीनी, तेल या दाल खरीदी।

• इस त्योहारी सीजन में ग्राहकों ने सेहतमंद भोजन को तरजीह दी- जहां ग्राहकों ने स्टेपल और पैकेज्ड फूड की खरीदारी की, वहीं उन्होंने फलों और सब्जियों की खरीदारी में भी रुचि दिखाई। यहां हर तीन में से कम से कम एक बास्केट में फल या सब्जी शामिल होती थी।

• ग्राहकों के बीच बेबी केयर का ट्रेंड जारी रहा। यहां हर मिनट 30 से अधिक डायपर और 6 वेट वाइप्स पैक खरीदे गए। 

अमेज़न डिवाइस

• अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2021 के दौरान आइसलैंड की पूरी आबादी से ज्यादा ग्राहकों ने अमेजन इको, फायर टीवी और किंडल डिवाइस खरीदे।

• अमेजन इको और फायर टीवी रेंज के डिवाइस इस फेस्टिव सीजन में ग्राहकों के पसंदीदा बने हुए हैं। इको डॉट (थर्ड जेनरेशन) और फायर टीवी स्टिक (थर्ड जेनरेशन) इस दौरान Amazon.in पर टॉप 10 बिकने वाले उत्पादों में शामिल थे।

• एलेक्सा भारतीय घरों को बना रही है स्मार्ट- इस फेस्टिव सीजन में अमेजन इको डिवाइस खरीदने वाले 10 में से 7 ग्राहकों ने स्मार्ट बल्ब या स्मार्ट प्लग जैसा स्मार्ट होम डिवाइस भी खरीदा।

• एलेक्सा डिवाइसेज पूरे देश में अपनी जगह बना रही है - अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2021 के दौरान कोयंबटूर, फरीदाबाद, लुधियाना, पटना, सलेम, नागपुर जैसे छोटे शहरों से 55% से अधिक इको, फायर टीवी और किंडल खरीदार आए।

#JustAskAlexa:

• एलेक्सा ने अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2021 के दौरान अमेजन एंड्रॉइड शॉपिंग ऐप पर ग्राहकों को प्रोडक्ट सर्च, इवेंट स्टोर, डील्स, गेम, उत्पादों के बारे में जानकारी आदि प्रदान करने के लिए 36 मिलियन से अधिक अनुरोधों का जवाब दिया।

• अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2021 के पहले दिन में Amazon.in एंड्रॉइड ऐप पर एलेक्सा द्वारा सबसे अधिक अनुरोध किया गया ताकि ऐप पर ग्राहकों को नेविगेट किया जा सके और यूटिलिटी बिल भुगतान में उनकी मदद की जा सके।

• एलेक्सा का उपयोग करके तेज और सुविधाजनक बिल भुगतान/रिचार्ज करने वाले ग्राहकों की संख्या इस त्योहारी सीजन के औसत कारोबारी दिन से 3 गुना अधिक थी।

• ग्राहकों ने इस दौरान स्मार्ट ब्लब्स और स्मार्ट प्लग जैसे उत्पादों के लिए अपने एलेक्सा उपकरणों का उपयोग करते हुए औसत कारोबारी दिन की तुलना में 17 गुना अधिक ऑर्डर दिए।

• इको डिवाइस पर एलेक्सा ने दुर्गा पूजा और नवरात्रि के दौरान त्योहारों और पूजा से संबंधित हजारों अनुरोधों पर रिस्पॉन्स दिया। 

• अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2021 के दौरान बेचे जाने वाले हर 6 स्मार्टफोन में से एक और हर 7 स्मार्टवॉच में एक बिल्ट-इन एलेक्सा के साथ आती है। 

• इस त्योहारी सीजन के दौरान Amazon.in पर खरीदे गए हर 4 टीवी में से एक एलेक्सा इनेबल्ड था।

अमेजन बिजनेस के साथ एसएमबी ने की ज़्यादा बचत

• अमेजन बिजनेस पर 360000 से अधिक एमएसएमई ग्राहकों ने खरीदारी की, जिसके चलते ग्राहकों को जीआईएफ के दौरान विशेष रूप से पेश की गईं बिजनेस डील्स काफी पसंद आई।

• टियर 2 और टियर 3 बाजारों में कारोबारियों की ओर से जबरदस्त रिस्पॉन्स प्राप्त हुआ। इन बाजारों से करीब 55% ऑर्डर प्राप्त हुए। 

• 2020 की तुलना में ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के दौरान अमेजन बिजनेस पर बिजनेस अकाउंट बनाने वाले नए एमएसएमई ग्राहकों की संख्या में 46 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

• ग्राहकों ने कॉरपोरेट गिफ्टिंग, वर्क फ्रॉम होम, बैक टू वर्क स्टोर जैसे विशेष रूप से तैयार किए गए स्टोर से 15 हजार से अधिक प्रोडक्ट खरीदे, जो व्यावसायिक ग्राहकों की विभिन्न जरूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किए गए थे।

ग्राहक अधिक खर्च कर सकते हैं और बड़ी बचत कर सकते हैं

• इस फेस्टिव सीजन में 25 बैंकों और एनबीएफसी पार्टनर्स द्वारा पेश किए गए ईएमआई विकल्पों ने अमेजन पर खरीदारी को बेहद किफायती बना दिया। 

• ग्राहकों को 10 बैंकों और 1 पेमेंट पार्टनर (रुपे) से ऑफर प्राप्त हुए, इसकी मदद से भारत के कुल क्रेडिट कार्ड के 75% और कुल डेबिट कार्ड के 80% ग्राहकों को ये ऑफर प्राप्त हुए।

• हर 4 ईएमआई में से 3 नो कॉस्ट ईएमआई थीं।

• 10 में से प्रत्येक 7 शॉपर्स के पास अमेजन पे लेटर, डेबिट कार्ड ईएमआई, क्रेडिट कार्ड ईएमआई और एनबीएफसी ईएमआई जैसे प्रोडक्ट के माध्यम से क्रेडिट की सुविधा प्राप्त हुई 

• पिछले साल की तुलना में 1.2 गुना अधिक ग्राहकों ने अमेज़न पे क्रेडिट ऑफ़र का उपयोग करके खरीदारी की।

• जीआईएफ के दौरान अमेजन पे लेटर ने 3 मिलियन रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा पूरा किया।

• ईएमआई के साथ खरीदारी करने वालों में 4 में से 3 खरीदार टियर 2 और टियर 3 शहरों के थे।

• आम दिनों की तुलना में 2.6 गुना अधिक ग्राहकों ने क्रेडिट के साधनों(अमेजन पे लेटर, अमेजन पे आईसीआईसीआई को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड) के लिए साइन अप किया।

• ग्राहकों को जीआईएफ 2021 में अमेजन पे आईसीआईसीआई को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके खरीदारी की आसानी और सुविधा पसंद आई। ग्राहकों से निरंतर रुचि और जुड़ाव, 175000 से अधिक नए अमेजन पे आईसीआईसीआई बैंक सीबीसीसी जारी किए गए; खरीदारी करने के लिए क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने वाले 2 में से 1 ग्राहकों ने, अमेजन पे आईसीआईसीआई बैंक सीबीसीसी का उपयोग किया है।

• जीआईएफ के दौरान Amazon.in पर खरीदारी करने के लिए प्रत्येक 2 कार्डों में से 1 अमेजन पे आईसीआईसीआई बैंक को-ब्रांड क्रेडिट कार्ड का उपयोग किया गया है।