नोएडा(अमन इंडिया)। भाजपा ज़िलाध्यक्ष मनोज गुप्ता , भाजपा ज़िला प्रभारी बसन्त त्यागी , भाजपा पूर्वांचल मोर्चा के प्रभारी नरेश शर्मा , ज़िला महामंत्री पंडित कृष्णा मुरारी , मंत्री आमोद राय की उपस्थिति में भाजपा पूर्वांचल मोर्चा के सभी मंडलो का गठन
करके उन्हें पत्र प्रदान किया । मण्डल की सभी टीमों को और सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएँ व बधाइयाँ ।