कांग्रेसियो ने अपने नेता की गिरफ्तारी के विरोध में भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया


नोएडा (अमन इंडिया)। नोयडा शहर अध्यक्ष शाहबुद्दीन एवं युवक काँग्रेस जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर के नेतृत्व में काँग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने उत्तरप्रदेश काँग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी व सांसद दीपेंद्र हुड्डा की लखीमपुर खीरी में अवैध गिरफ्तारी के खिलाफ आज भाजपा सरकार के खिलाफ सैक्टर 19 स्थित सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन किया



तथा गरफ्तारी दी। शहर अध्यक्ष शाहबुद्दीन ने गिरफ्तारी देते हुए कहा कि काँग्रेस के दोनों नेताओं को बिना शर्त रिहा किया जाए तथा किसानों को न्याय मिले। काँग्रेस नेताओं का किसानों के पीड़ित परिवार से मिलना कहाँ का अपराध हो गया है। योगी सरकार ने लोकतंत्र को खत्म करने का काम किया है जो काँग्रेस बर्दास्त नहीं करेगी। पुरुषोत्तम नागर ने कहा कि सरकार हिटलर साही नीति अपना कर किसान आंदोलन को खत्म करना चाहती है। प्रदेश महासचिव विदित चौधरी ने कहा कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के पुत्र द्वारा किसानों की हत्या सुनियोजित तरीके से की गई है। काँग्रेस मांग करती है कि हत्यारों को सज़ा मिले तथा किसान परिवारों को न्याय मिले।

 आज के विरोध प्रदर्शन में शामिल पदाधिकारियों में प्रदेश महासचिव विदित चौधरी, शहाबुद्दीन, कृपाराम शर्मा, राजेन्द्र अवाना, अनिल यादव, मुकेश यादव, फिरे सिंह नागर, पुरषोत्तम नागर, पवन शर्मा, ललित अवाना, लियाकत चौधरी, रामकुमार तंवर, सतेंद्र शर्मा, राजन बिष्ठ, संजय तनेजा, एस एस राणा, चरण सिंह यादव, रामकुमार शर्मा, आरके प्रथम, सोविन्द्र अवाना, यतेन्द्र शर्मा, जितु शर्मा, दया शंकर पाण्डेय, विक्रम चौधरी, रिजवान चौधरी, सलोनीसोलंकी,ज्योतिपाल, मधुराज, अनुपम ओबेरॉय, जितेन्द्र अम्बावत, अभिषेक जैन, अशरफ, जावेद खान, फाजिल अली, जीसान चौधरी, सुशील, अरुण नागर, अली राजा, आसिफ मंसूरी, दिलशाद खान,नीरज अवाना, नवीन अवाना, आशिफ मंसूरी, अमित यादव, विपिन यादव, आदर्श सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।