भाजपा सरकार त्रिपुरा मे अल्पसंख्यक समाज को डराने का काम बंद करे:दानिश सैफी

नोएडा(अमन इंडिया)। ज़िला चेयरमैन गौतमबुद्ध नगर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग दानिश सैफी (एडवोकेट) के नेतृत्व में त्रिरपुरा में अल्पसंख्यक समाज पर हो रहे अत्याचार और मस्जिदों और मज़ारों को तोड़े जाने के विरोध में माननीय सिटी मैजिस्ट्रेट नौएडा को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा । ज़िला चेयरमैन दानिश सैफी ने कहा कि भाजपा सरकार अल्पसंख्यक समाज को डराने का काम


कर रही है , जोकि स्वस्थ लोकतन्त्र के लिए अच्छा नही है । कांग्रेस पार्टी त्रिरपुरा अल्पसंख्यक समाज के साथ है । 

पिछले कई दिनों से त्रिपुरा में मुस्लिम समुदाय के लोगों, मस्जिदों और मजारों पर राज्य की भाजपा सरकार का संरक्षण प्राप्त संगठनों द्वारा हमले किये जा रहे हैं। कई मस्जिदों में आगजनी की घटनाएं भी हुई हैं। राज्य की भाजपा सरकार और पुलिस का रवैया हिंसा को प्रश्रय देने वाला रहा है। जिसके कारण पूरे प्रदेश में भय और अराजकता का माहौल है ।

त्रिपुरा सरकार को निर्देशित करें कि वह अपनी संवैधानिक ज़िम्मेदारी का निर्वहन करते हुए हिंसा करने वाले संगठनों और लोगों के खिलाफ़ क़ानूनी कार्यवाई करे। हिंसा के दौरान अपनी ज़िम्मेदारियों को न निभाने, हिंसा को उकसाने व मूक दर्शक बने रहने वाले प्रशासनिक अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनकी आपराधिक संलिप्तता की विभागीय जाँच कराई जाए। 

सरकार पीड़ित मुसलमानों को हुए आर्थिक नुकसानों की क्षतिपूर्ति करे। 

आगजनी की शिकार मस्जिदों और मजारों का सरकार पुनर्निर्माण कराए। 

सोशल मिडिया पर मुसलमानों के खिलाफ़ नफ़रत भरे संदेश प्रसारित करने वाले संगठनों और व्यक्तियों के खिलाफ़ क़ानूनी कार्यवाई सुनिश्चित किया जाए।

इस मौक़े पर मुख्य रूप से महानगर  कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ. रामकुमार तवर , अल्पसंख्यक विभाग उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष लियाक़त चौधरी  , संघठन उपाध्यक्ष नौएडा ललित अवाना  , वरिष्ठ नेता जितेंदर अम्बावते  ,वरिष्ठ नेता कांग्रेस अनिल यादव  , nsui के ज़िला अध्यक्ष राजकुमार मोनु , व्यापार प्रकोष्ठ के ज़िला अध्यक्ष अभिषेक जैन  , पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष अमित यादव , रामकुमार शर्मा  ,गौरव खंडेलवाल  , हरीश मौहमद  , हाफ़िज़ दिलशाद  , अनीश अहमद  , आरिफ़ सैफी  , शाहिद सैफी  , धर्मेंदर  , आदि लोग उपस्थित रहे ।