नोएडा(अमन इंडिया)। नोएडा सेक्टर 46 निवासी हर्ष सिंह चौहान ने एडवांस में आल इंडिया 1200 वीं रैंक हासिल कर देश के सर्वोच्च तकनीकी शिक्षण संस्थान आईआईटी में प्रवेश किया है। इससे पहले उन्होंने जी मेंस 99.65 परसेंटाइल के साथ उत्तीर्ण की थी। सपा नेता मनोज सिंह चौहान के पुत्र हर्ष सिंह चौहान ने इस सफलता से क्षेत्र का नाम रोशन किया
है। हर्ष ने अपनी अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता मनोज चौहान एवं माता कमला देवी द्वारा दी गई प्रेरणा को दिया है। मूलरूप से ग्राम नंगली बाजिदपुर के रहने वाले हर्ष चौहान ने हाई स्कूल की शिक्षा मयूर स्कूल नोइडा से 93.6 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की थी वहीं इंटरमीडिएट एल्कोन पब्लिक स्कूल मयूर विहार दिल्ली से 95.2 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की थी। आईआईटी में उनकी सफलता ने पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाने का काम किया है।