श्रीराम मित्र मण्डल रामलीला समिति नोएडा द्वारा आयोजित रामलीला मंचन



नोएडा । श्रीराम मित्र मण्डल रामलीला समिति नोएडा द्वारा आयोजित रामलीला मंचन के सातवें दिन मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर महंत नवलकिशोर दास जी निर्माणी अणि अखाड़ा, श्रीमहंत नारायण गिरीजी दूधेश्वर नाथ महादेव मठ गाजियाबाद,इंदु प्रकाश सिंह विशेष कार्य अधिकारी नोएडा विकास प्राधिकरण, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त रणविजय सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त द्वितीय रजनीश वर्मा, अजय प्रकाश चेयरमैन महर्षि महेश योगी संस्थान, एस सी मिश्रा उप महाप्रबंधक नोएडा विकास प्राधिकरण, विजय रावल परियोजना अभियंता,राकेश कुमार परियोजना अभियंता, अजय सक्सेना परियोजना अभियंता,गौरव बंसल परियोजना अभियंता, ऋषिपाल अवाना,अशोक बंसल एवं प्रमोद मित्तल मुजफ्फरनगर द्वारा

संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर लीला का शुभारंभ किया गया।समिति के महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा ने समस्त उपस्थितजनों व अतिथियों का स्वागत किया। अध्यक्ष धर्मपाल गोयल ने सभी उपस्थितजनों का धन्यवाद ज्ञापन किया। प्रथम दृश्य में मेघनाथ द्वारा हनुमान को पकड़कर रावण के दरबार मे लाया जाता है जहाँ हनुमान रावण से कहते हैं कि अब भी समय है अपने कुकर्मो के लिए श्रीराम से क्षमा मांग लो वह दया की मूर्ति हैं निसंदेह तुमको क्षमा कर देंगे परन्तु रावण अपने अहंकार मे क्षमा मांगने से मना कर देता है वहीं रावण दरबार में सभी कहते है कि हनुमान को मार दिया जाये लेकिन विभीषण के समझाने पर रावण ने कहा कि इसकी पूछ पर आग लगा दो । आग लगाने के बाद हनुमान जी एक महल से दूसरे महल पर जाते है और इस तरह पूरी लंका को जला देते है । इससे राक्षस बहुत भयभीत हो जाते हैं । सीता से आज्ञा लेकर एवं चूड़ामणि लेकर राम जी के पास पहुंचते है । अगले दृश्य में श्रीराम रामेश्वरम की स्थापना हेतु भगवान शिव की पूजा अर्चना करते हैं और तत्पश्चाल नल ओर नील द्वारा सेतु बंधन का कार्य प्रारंभ किया जाता है । नल ओर नील द्वारा श्रीराम का नाम लेकर फैंके गए पत्थर समुंदर में डूबते नही है। इसी के साथ सातवें दिन की रामलीला मंचन का समापन होता है। इस अवसर पर चेयरमैन उमाशंकर गर्ग ,मुख्य संरक्षक मनोज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र गर्ग, सह-कोषाध्यक्ष अनिल गोयल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार गर्ग, सतनारायण गोयल, चौधरी रविन्द्र सिंह, तरुणराज, एस एम गुप्ता, पवन गोयल, आत्माराम अग्रवाल, मुकेश गोयल, मुकेश अग्रवाल, शांतनु मित्तल, मनीष गुप्ता, चन्द्रप्रकाश गौड़, दिनेश भाटी, मूलचंद अवाना, सुरेंद्र सिंघल, बल्ली जैन, कीर्ति मित्तल सहित श्रीराम मित्र मंडल नोएडारामलीला समिति के सदस्यगण व शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्तिथ रहे।

कल 14 अक्टूबर को लक्ष्मण मूर्छा, कुम्भकरण वध, मेघनाथ वध की लीला का मंचन किया जायेगा।