नवरत्न के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने गरीब लोगों का टीकाकरण कराया



फ्री कोविड वैक्सीनेशन कैंप में 230 लोगों का हुआ टीकाकरण


नोएडा(अमन इंडिया)।आर्थिक रूप से कमजोर एवं पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए निशुल्क कोविड टीकाकरण के तहत नवरत्न फाउंडेशन्स ने रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 44 के संग एवं वंडर फाईब्रोमैट्स लिमिटेड के सहयोग से सेक्टर 44 के सामुदायिक भवन में अपने सातवाँ फ्री कोविड वैक्सीनेशन कैंप लगाया जहाँ 230 लोगों का टीकाकरण हुआ टीकाकरण का कार्य बहुत ही व्यवस्थित ढंग से कैलाश हॉस्पिटल ने किया. 


इस कैंप का विधिवत शुभारम्भ वंडर फाईब्रोमैट्स लिमिटेड के डायरेक्टर एवं एन ई ए के पूर्व अध्यक्ष  योगेश आनंद के कर कमलों से हुआ. इस शुभारम्भ में एसोसिएशन के महासचिव  सुनील चावला  भी सहयोग किया कैंप में जहाँ के सेक्टर 44 के घरेलु कामगार, गार्ड, सफाई कर्मी थे वहीँ सेक्टर 8 के झुग्गी झोपडी स्लम से भी बहुत संख्या में लोग पहला टीका लगवाने आये थे. सभी का टीकाकरण निशुल्क हुआ. नवरत्न के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने बताया की गरीब लोग


जो किसी कारण सरकारी अस्पताल में नहीं जा पा रहे है या फिर किन्ही और कारण से उनको टीका नहीं लग पाया है उन तक अन्य प्रभावी लोगों एवं संस्थाओं के सहयोग से पहुँचने का प्रयास कर रहे हैं ताकि सबके टीकाकरण से कोरोना का निर्मूलन कर जीवन सामान्य हो सके.  योगेश आनंद जी ने पूर्ण आश्वासन देते हुए कहा की उनकी कंपनी इस कार्य के लिए प्रयास रत है और नवरत्न को पूर्ण सहयोग देती रहेगी क्योंकि कोरोना का खत्म करना ज़रूरी है इससे से सभी की जिंदगी ठहर सी गयी है. सरकार एवं प्रशासन को अपने दायित्व को निभाने में लगी है तो इसमें हम सब थोडा थोडा भी आगे आकर सरकार को सहयोग करेंगे तो कोरोना को जाने में ज्यादा समय नहीं लगेगा. नवरत्न के महासचिव विवेक श्रीवास्तव ने सभी का धन्यवाद करते हुए बताया की अभी तक *अभी तक करीब 1830 लोगों का निशुल्क टीकाकरण करवाया है*. 


कैंप को सफल बनाने में कमांडर एस.एस. नारनिया, डॉ. हरीश बादल, रजनीश तिवारी, ए.वी.मुरलीधरन, रमाकांत सिंह, अजय मिश्रा, कृष्णा झा, राकेश यादव, अनिल श्रीवास्तव, बिट्टू, सुजय शॉ, मोहित, शिव एवं कैलाश अस्पताल के पैरामेडिकल स्टाफ के विशेष योगदान रहा।