रंजन तोमर ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह का स्वागत किया गया
नोएडा(अमन इंडिया) । नोएडा विलेज रेजिडेंट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं ग्रामीणों के द्वारा नोएडा एक्सप्रेसवे पर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह का स्वागत किया गया। इस दौरान संरक्षक अजीत सिंह तोमर बजरंगी, श्याम सुन्दर चौहान, अध्यक्ष रंजन तोमर, उपाध्यक्ष अजय चौहान, महासचिव पुनीत राणा , नीतीश चौहान, चेतन सिसोदिया, कंचन तोमर, सौरभ तोमर, , अजय यादव और अंकित अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। इसके बाद नोवरा के पदाधिकारी उनके साथ अलीगढ़ में हो रहे राज्य कुश्ती टूर्नामेंट में गए जहां राज्य के पदाधिकारियों से उन्होंने संस्था के पदाधिकारियों को मिलवाया , और उनसे क्षेत्र के युवाओं को जोड़ने की अपील की एवं जल्द ही मुख्यमंत्री महोदय से बात कर जिले में एक अंतरराष्ट्रीय कुश्ती स्टेडियम बनवाने की बात कही, संस्था के पदाधिकारियों ने एक कुश्ती का शुभारंभ भी किया