एनईए प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्य अभियंता को बताई समस्याएं


 

नोएडा। नोएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमण्डल अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन के नेतृत्व में मुख्य अभियंता, विद्युत नगरीय वितरण मण्डल वीएन सिंह से सेक्टर-16 स्थित कार्यालय में मिला।  मल्हन ने अवगत कराया कि विभाग के भण्डारण में सीटी, पी.टी. ट्रांसफार्मर, केबल, मीटर आदि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध न होने के कारण उद्योगों में विद्युत सप्लाई बाधित होने पर विद्युत आपूर्ति बहाल करने में काफी समय लगता है और उद्यमियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। दिन के समय में उद्योग में कोई फाल्ट होने पर दोपहर के समय मंसट डाउन नही दिया जाता जिससे उत्पादन प्रभावित होता है। विपिन कुमार मल्हन ने कहा कि विद्युत विभाग के अधिकारियों का पूर्ण सहयोग उद्यमियांे को मिलता है लेकिन विभागीय लाईन मैन तथा अवर अभियंता अपने काम में ढिलाई बरतते है जिसके कारण अधिकारियों का नाम खराब होता है । 

 मल्हन ने मुख्य अभियंता ने कहा कि हर डिविजन में हैल्प डैस्क बनाया जाए, ताकि किसी भी उद्यमी की आॅन लाईन फार्म भरने या कोई भी समस्या हो तो उसका तत्काल समाधान किया जा सके। उद्यमियों की समस्याएं को सुनने के बाद वीएन सिंह ने कहा कि नोएडा में ही आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है। दिन के समय में उद्योग में कोई फाल्ट आने पर सट डाऊन की अनुमति दी जाएगी। साथ ही आश्वासन दिया कि उद्यमियेां को पूर्ण रूप से विभागीय सहयोग दिया जाएगा तथा उद्यमियों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। प्रतिनिधिमण्डल में एनईए के अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन, महासचिव वीके सेठ, वरि. उपाध्यक्ष हरीश जोनेजा, कोषाध्यक्ष शरद चन्द्र जैन, सह कोषाध्यक्ष सुश्री नीरू शर्मा, सचिव कमल कुमार, सह. सचिव राहुल नैययर, कार्यकारिणी सदस्य वीरेन्द्र नरूला, जीके बंसल, अजय अग्रवाल आदि शामिल थे।