नोएडा एम्प्लाइज एसोसिएशन के पदाधिकारियों का स्वागत किया September 09, 2021 • Akram Choudhary नोएडा(अमन इंडिया अकरम चौधरी) । नोएड़ा सेक्टर44 में नोएडा एम्प्लाइज एसोसिएशन (NEA) नवनिर्वाचित अध्यक्ष कुशलपाल सिंह , महासचिव कपिल शर्मा ,उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार, कोषाध्यक्ष मीनू खान, सचिव सतीश कुमार का स्वागत किया गया।