स्वागत समारोह में हिमांशु अवाना ओर नदबई विधायक जोगिंदर सिंह अवाना का भी सभी सम्मानित लोगो ने फूल माला व बुक्के देकर भव्य स्वागत किया

नोएडा(अमन इंडियाअकरम चौधरी)। NEA सभागार सेक्टर छह में हिमांशु अवाना को निर्विरोध प्रथम प्रधान( ब्लॉक प्रमुख) उच्चैन जिला भरत पुर ( राजस्थान) चुने जाने पर नोएडा विकास मंच के द्वारा फूलो की विशाल माला व फूलो का गुलदस्ता भेंट कर भव्य स्वागत किया गया ।

नोएडा विकास मंच के प्रवक्ता नीरज लोहिया एडवोकेट ने बताया कि नोएडा विकास मंच के साथ साथ अन्य प्रमुख सामाजिक संगठनों ने ब्लॉक प्रमुख हिमांशु अवाना जी को अपना आशीर्वाद दिया और उनके उज्ज्वल राजनीतिक कैरियर के लिए भगवान से भी प्रार्थना की ।इस दौरान NEA के अध्यक्ष विपिन मल्हन ने बोलते हुए हिमांशु अवाना को राजनीतिक जीवन में आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया, स्वागत समारोह में हिमांशु अवाना के पिता एवं नदबई विधायक जोगिंदर सिंह अवाना का भी सभी सम्मानित लोगो ने फूल माला व बुक्के देकर भव्य स्वागत कि


या। स्वागत समारोह में बोलते विधायक अवाना ने कहा कि पिछले तीन साल में नदबई विधानसभा में हुए ऐतिहासिक कार्यों का ही परिणाम है कि हिमांशु अवाना को नदबई की जनता ने अपना आशीर्वाद देकर निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख निर्वाचित किया है । उन्होंने नोएडा विकास मंच व सभी संगठनों से आए हुए सम्मानित लोगो को धन्यवाद दिया। मंच का संचालन चौधरी वेदपाल सिंह अध्यक्ष नोएडा ट्रांस्पोर्ट संयुक्त मोर्चा ने किया।इस अवसर पर हरीश चौधरी,सतीश प्रमुख,मोहन जी, देवेन्द्र अवाना,झुंडपुरा,पवन शर्मा जी ,गौतम अवाना किसान नेता,एडवोकेट नीरज लोहिया,ब्रह्म पाल भड़ाना जी, योगेश वर्मा जी,भाई बर्म सिंह झुंडपुरा,गजेंद्र बंसल जी,मास्टर सतेंद्र जी,राजकुमार चौहान जी,प्रदीप जी,हाजी हिशामुद्दीन जी, ने सभा को संबोधित करते हुए प्रमुख जी का स्वागत बड़े ही धूम धाम से किया इस दौरान सरदार सिंह भाटी,शिव कुमार गुर्जर,विपिन कुमार, विक्की अवाना झुंडपुरा, दीपक अवाना,राहुल अवाना,राजू,निखिल,राहुल, दलीप कुमार आदि भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

Popular posts
एनईए के पूर्व पदाधिकारियों ने उच्च न्यायालय के आदेशों के क्रम में सीईओ से जल्द चुनाव करने की मांग की
पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रिंकू यादव की प्रिय भतीजी दीपाली यादव भगिनी जीती
Image
दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी पैनल से ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर सर्वाधिक वोट लेकर जीते सचिन बैसला का नोएडा में ज़ोरदार स्वागत
Image
श्रीराम मित्र मंडल नोएडा रामलीला समिति द्वारा सेक्टर 62 में भूमिपूजन हुआ संपन्न
Image
भारतीय किसान यूनियन मंच का 21 सदस्य प्रतिनिधिमंडल नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम मिला
Image