डॉक्टर निशांक शेखर एवं इला फ़ाउंडेशन की टीम द्वारा ने निशुल्क: चैकअप एवं दवाइयों का वितरण किया

 नोएडा(अमन इंडिया)। सेवा भारती नोएडा महानगर ने इला फाउंडेशन के माध्यम से नोएडा के सेक्टर-118 के साथ लगने वाले गाँव सोरखा एवं आसपास के झुग्गियों में रविवार को नि:शुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया। डॉक्टर निशांक शेखर एवं इला फ़ाउंडेशन की टीम द्वारा बीपी, शुगर आदि का निशुल्क: चैकअप एवं दवाइयों का वितरण


भी किया गया। इस कैंप में आने वाले मरीज़ों के बारे में बताते हुए डॉक्टर निशांक शेखर जी ने बताया कि यहाँ अधिकतर मरीज इन्फेक्शन एवं बुखार के आए। डॉ शेखर के मुताबिक़ आज के कैंप में 100 से अधिक मरीज़ों का इलाज किया गया जिसमें बुजुर्ग एवं बच्चे भी शामिल थे। 

आज के मेडिकल कैंप के समापन पर सेवा भारती नोएडा के कोऑर्डिनेटर एवं पेशे से वकील चंद्र प्रकाश जी ने डॉक्टर निशांक शेखर एवं उनकी टीम को तुलसी का पौधा देकर सम्मानित किया। सेवा भारती के नोएडा महानगर के कोऑर्डिनेटर चंद्र प्रकाश जी के मुताबिक़ सेवा-भारती एवं इला फांउडेशन हर रविवार नोएडा के गावों-बस्तियों में इस प्रकार के कैंप आयोजित करती है। बताते चलें कि भारती एवं इला फांउडेशन इस प्रकार के कैंपों का आयोजन सेवा बस्तियों में कोविड के समय भी करते रहे थे। 

इस मेडिकल कैंप के संयोजक एवं राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के कार्यकर्ता नीरज राय जी के मुताबिक़ आज के कैंप में आने वाले लोगों के लिये फॉलोअप कैंप का आयोजन भी किया जाएगा।