विनय वर्मा ने भोलेनाथ की नगरी काशी में स्वर्णकार समाज को एक करने की भावना से बैठक मे सम्मलित हुए

 लखनऊ (अमन इंडिया)। स्वर्णकार समाज को एक सूत्र में पिरोने का संकल्प लिए हुये  विनय वर्मा भूत भावन भोलेनाथ की नगरी काशी में स्वर्णकार समाज को एक करने की भावना से आयोजित बैठक


में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए  । अति विशिष्ट स्वर्णकार समाज के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में एक होने का संकल्प लिया गया और इस उपेक्षित समाज के राजनीतिक उत्थान की चर्चा हुई । विनय वर्मा ने काशी विश्वनाथ का दर्शन व आशीर्वाद प्राप्त किया। वाराणसी के सरजमी पर स्वर्णकार समाज के राजनीतिक उत्थान के लिए आगाज करते बड़े भाई विनय वर्मा साथ मे आकाश वर्मा चेयरमैन दातागंज बदायूं,श्याम सुंदर वर्मा चेयरमैन संत कबीर नगर,संगीता वर्मा चेयरमैन मगहर,डा•अरूण वर्मा है।एवं इसके लिए बाबा विश्वनाथ के धरती से बड़े भाई रवि सर्राफ जी सत्यनारायण वर्मा ओर नीरज कुमार समस्त स्वर्णकार समाज के लोगो का आभार एवं धन्यवाद किया।