आर्मी पब्लिक स्कूल नोएडा में सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा तथा जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने शहीदों के लिए दीप प्रज्वलित किया

गौतम बुद्ध नगर(अमन इंडिया)। गौतम बुद्ध नगर से आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के दौरान  जिलाधिकारी सुहास एल वाई के नेतृत्व में शहीदों को नमन करने के उद्देश्य से विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम हुए आयोजित मुख्य कार्यक्रम आर्मी पब्लिक स्कूल सेक्टर 29 नोएडा में हुआ संपन्न इसके अलावा जनपद के 6 शहीद स्थलों पर कार्यक्रम हुआ आयोजित आर्मी पब्लिक स्कूल नोएडा में  सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा तथा जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने दीप प्रज्वलित


करते हुए कार्यक्रम का विधिवत रूप से किया गया शुभारंभ कार्यक्रम में लखनऊ में आयोजित  राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री  की अध्यक्षता में संपन्न हुए कार्यक्रम का दर्शकों को लाइव प्रसारण भी दिखाया गया देश के अमर शहीदों के बलिदान एवं उनके सपनों का देश एवं प्रदेश बनाने के उद्देश्य से सरकार के द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम 1 वर्ष तक आयोजित किया जा रहा है। सरकार के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम के तहत आज जनपद में शहीदों की यादगार एवं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने तथा उनके सपनों को साकार करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी सुहास एल वाई के नेतृत्व में आज जनपद के सभी शहीद स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित करते हुए शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की गई और उन्हें नमन किया गया तथा उनके बलिदान के संदर्भ में विस्तार से चर्चा की गई ताकि समाज की नई पीढ़ी को अमर शहीदों के संबंध में विस्तार परक रूप से जानकारी प्राप्त हो सके। इसी श्रृंखला में मुख्य कार्यक्रम आर्मी पब्लिक स्कूल सेक्टर 29 नोएडा में आयोजित किया गया, जहां पर सर्वप्रथम शहीद स्थल पर माननीय सांसद डॉ महेश शर्मा, जिलाधिकारी सुहास एलवाई, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी हेमंत सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह तथा अन्य अधिकारी गणों के द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए शहीदों को नमन किया गया इसके उपरांत देश की आजादी पर आधारित आर्मी पब्लिक स्कूल में मुख्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम का शुभारंभ  सांसद डॉ महेश शर्मा एवं जिलाधिकारी सुहास एल वाई, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित करते हुए किया गया। आयोजित कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के आधार पर विभिन्न देश भक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए देश के अमर शहीदों की याद को ताजा किया गया और इस अवसर पर शहीदों के बलिदान एवं उनके सपनों के अनुरूप देश एवं प्रदेश को बनाने की दिशा में विस्तृत स्तर पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई। इस अवसर पर माननीय सांसद डॉ महेश शर्मा ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा देश की आजादी के संबंध में महत्वपूर्ण आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम का 1 वर्ष तक आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। इसी संबंध में आज यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसका मूल उद्देश्य है कि देश की आजादी दिलाने में हमारे शहीदों के द्वारा जो बलिदान एवं शहादत दी गई है तथा उन्होंने देश को आगे बढ़ाने के लिए जो सपने देखे थे उन्हें साकार करने की दिशा में नई पीढ़ी को संदेश देने के उद्देश्य से यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर हमको संकल्पित होकर अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों को देश हित में निर्वहन करना चाहिए ताकि देश का विकास एवं समाज का विकास और अधिक तीव्र गति के साथ आगे बढ़ सके। इस अवसर पर जिला अधिकारी सुहास एलवाई ने भी अपने उद्गार व्यक्त करते हुए देश के अमर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि देश की आजादी को अक्षुण्ण बनाने के उद्देश्य से हम सभी को अपने कर्तव्य एवं दायित्वों का बहुत ही दृढ़ता के साथ देश हित में निर्वहन करना चाहिए ताकि देश का विकास और अधिक तेजी से आगे बढ़ सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह के द्वारा भी अपने उद्गार व्यक्त करते हुए देश के अमर शहीदों के संदर्भ में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित होने पर सभी को धन्यवाद भी ज्ञापित किया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह के द्वारा किया गया कार्यक्रम में उपस्थित सभी दर्शकों को लखनऊ में  राज्यपाल एवं  मुख्यमंत्री  की अध्यक्षता में आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया इसके अतिरिक्त जनपद में विश्व के 2 शहीद स्थल जेवर में 1 शहीद स्थल एवं दादरी में स्थापित टीम सहित स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित करते हुए शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया और विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया ताकि नई पीढ़ी को देश की आजादी से जुड़े हुए संदर्भों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त हो सके ।