पूर्वांचल शक्ति टीम द्वारा पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मीनगर में लगाया गया द्विदिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर


दिल्ली(अमन इंडिया)। पूर्वी दिल्ली के मं ।गल बाजार लक्ष्मीनगर में आम आदमी पार्टी पूर्वांचल शक्ति टीम की ओर से आयुर्वेदिक निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया ।इस शिविर का उद्घाटन पूर्वांचल शक्ति दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष माननीय संजय कुमार भगत जी के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपने उद्घाटन उदबोधन मे संजय भगत ने कहा कि जान है तो जहान है ।

आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतत्व द्वारा हर आदमी के स्वास्थ्य की चिन्ता है। हम सब लोक प्रिय मुख्य मंत्री अरविन्द केजरी वाला के कुशल नेतत्व मे पूर्वाचंल शक्ति दिन रात मेहनत कर रही है। यह स्वास्थ्य शिविर टिल्ली वासियो खास कर लक्ष्मी नगर के स्थानीय नागरिक के फायेद मंद साबित है। इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भीम कुमार जायसवाल पूर्वाचंल शक्ति (आप ) के उपाध्यक्ष दिल्ली प्रदेश व पुर्वी दिल्ली लोक सभा के प्रभारी के द्वारा किया गया है 'इसके लिए मै अपनी व पुर्वा चंल टीम (आप) की बधाई देता हुँ '

मुझे आशा है जायसवाल जी अपने क्षेत्र मे इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करते रहेगे ।इस अवसर पर दिल्ली पूर्वांचल शक्ति टीम के साथ समस्त लोक सभा ,विधान सभा पदाधिकारियों संग 'आप' के अन्य क्षेत्रीय कार्यकर्ता उपस्थित रहे।