नोएडा(अमन इंडिया)। 75वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर फेडरेशन आरडब्ल्यूए सेक्टर-34 एवं राजेश साईकल के संयुक्त तत्वावधान में साइकिल रैली का आयोजन किया सेक्टर-34 आरडब्ल्यूए महासचिव धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कि साइकिल चलाओ, पर्यावरण बचाओ, अमर शहीदों की जय, भारत माता की जय,वंदे मातरम,जय हिंद नारे के साथ साइकिल रैली सुबह 6:30 बजे सामुदायिक केंद्र सेक्टर-34 से एकत्र होकर शहीद स्मारक सेक्टर-29 में पहुँची वहाँ स्वतंत्रता सेनानियों एवं अमर जवान शहीदों को साइकिलिस्ट ने दीप प्रज्वलित कर श्रद्धाजलि अर्पित की।
साईकिल रैली का शुभारंभ राजेश साईकल के निदेशक राजेश गिरधर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साइकिल रैली का समापन सेक्टर-34 ए ब्लॉक पार्क में ध्वजारोहण के पश्चात समापन हुआकार्यक्रम आयोजन में धर्मेंद्र शर्मा, राजेश गिरधर, देवेंद्र वत्स, जगदीश जोशी की मुख्य भूमिका रही।