नोवरा और लायंस क्लब नॉएडा चलाएंगे मोतियाबिंद मुक्त अभियान गरीबों का होगा मुफ्त मोतियाबिंद ऑपरेशन


नोएडा(अमन इंडिया)। क्षेत्र की दो प्रमुख संस्थाओं ने शहर को मोतियाबिंद मुक्त बनाने का निर्णय लिया है , दोनों संस्थाओं की तरफ से आज उनके अध्यक्षों की हुई एक हाई लेवल मीटिंग में इसपर आम राय बनी ,नॉएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री रंजन तोमर एवं लायंस क्लब नॉएडा के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री आदित्य श्रीवास्तव द्वारा आज संवाददाताओं को सम्बोधित करते हुए कहा के दोनों संस्थाएं मिलकर ग्रामीण क्षेत्रों में और ज़रूरत पड़ने पर शहरी क्षेत्र के गरीबों के लिए भी मुफ्त मोतियाबिंद ऑपरेशन करवाएंगी , इसमें लायंस क्लब के आई अस्पताल में सभी खर्चों को वेहेन किया जाएगा , एक रात तक रुकना और आवश्यकता पड़ने पर लाने और वापस घर छोड़ के आने की भी मदद की जा सकती है। बाकी किसी अन्य आँखों से सम्बन्धी बिमारियों का भी इलाज बेहद उचित दरों पर किया जा सकता है।  

लायंस क्लब के वरिष्ठ सदस्य श्री उमेश कुमार इस मुहीम के मुख्य संरक्षक होंगे जो पूरी मुहीम की देखरेख करेंगे , कोई भी ग्रामीण 9899046565 नंबर पर कांटेक्ट कर अपनी जानकारी साझा कर सकता है। इससे बहुत से गरीबों एवं असहायों का भला होगा , ग्रामीण क्षेत्रों में आँखों के प्रति बेहद उदासीनता है और लोग समय से मोतियाबिंद का ऑपरेशन नहीं करवाते हैं जिससे उनकी आँखे पूर्ण रूप से चली जाती हैं , कहीं कहीं लोग सालों तक दर्द और समस्या झेलते हैं , ऐसे में दोनों संस्थाओं का यह प्रयास रहेगा के कम कम हमारे शहर में कोई भी गरीब पैसे की कमी के कारण इलाज के बिना न रह पाए। यह अभियान साल भर चलेगा और मरीज़ों को पहले अपने आप को पंजीकृत करवाना होगा जिसके बाद ही उनका इलाज उपलब्ध समयानुसार हो सकेगा।