नोएडा(अमन इंडिया)। आज यहाँ डॉक्टर्स डे पर आयोजित एक कार्यक्रम में नॉएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा सम्मानित किया गया , गौरतलब है के इस दौरान विधायक श्री पंकज सिंह , जेवर विधायक श्री धीरेन्दर सिंह , कमिश्नर श्री अलोक सिंह , डीएम श्री सुहास एल वाय समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग एवं डॉक्टर्स उपस्थित थे , इस दौरान पुलिस , डॉक्टर्स एवं सामाजिक संगठनों को सम्मानित किया गया , नोवरा द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में किये गए उसके कार्यों हेतु यह सम्मान प्राप्त हुआ गौरतलब है के नोवरा नॉएडा के 81 गाँवों के लिए कार्यरत है एवं कोरोना काल में राशन से लेकर लोगों के आने जाने , सरकारी योजनाओं आदि में आम निवासियों की मदद हेतु प्रयास करता रहा , इस दौरान संस्था ने नॉएडा पुलिस एवं सफाईकर्मियों को मास्क एवं सैनिटाइज़र का वितरण किया , ग्रामीणों की समस्याओं को लॉक डाउन के दौरान अधिकारीयों और नेताओं तक पंहुचा कर उनका निस्तारण किया , मुख्यम्नत्री राहत कोष में दान भी दिया और हाल ही में ग्रामीण क्षेत्रों में बिना रजिस्ट्रेशन वैक्सीन लगवाने की लड़ाई लगी , इसके आलावा आजकल गाँवों में मास्क वितरण कर जागरूकता फ़ैलाने का काम भी ज़ोरों से चल रहा है , इस दौरान संस्था ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री एन के शर्मा एवं महासचिव डॉक्टर मोहिता शर्मा का धन्यवाद किया , इस दौरान नोवरा से अध्यक्ष श्री रंजन तोमर , उपाध्यक्ष श्री अजय चौहान , महासचिव श्री पुनीत राणा , चेतन सिसोदिया एवं नितीश चौहान उपास्थि रहे।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा सम्मानित हुआ नोवरा