मदद ही सबसे बड़ी सेवा है हम कार्यकर्ता करते रहंगे:सतेंद्र

नोएडा (अमन इंडिया)। राष्ट्रीय महासचिव यूपी प्रभारी प्रियंका गाँधी प्रदेश अध्य्क्ष  अजय कुमार लल्लू निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सद्स्य सतेन्द्र शर्मा एव आउटरीच विभाग काँग्रेस के प्रदेश महासचिव विक्रम चौधरी के नेतृत्व में नॉएडा के सेक्टर.14 शनि मंदिर,सेक्टर.16 मेट्रो स्टेशन,सेक्टर.17 सहित विभिन्न विभिन्न जगह सड़कों पर असहाय लोगो को फ्रूटी,बिस्किट,पानी,चिप्स,फ्रूट आदि वितरित किए,प्रदेश सद्स्य सतेन्द्र शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण लॉक डाउन में असहाय लोगो को बहुत दिक्कते हो रही है काँग्रेस हैल्पडेस्क के माध्यम से लगातार लोगो की मदद के लिए कार्यकर्ता प्रयास कर रहे,हमारी नेता प्रियंका गाँधी का प्रयास है की कोरोना संक्रमण के कारण किसी को किसी प्रकार की परेशानी न हो और शहर में कोई भूखा न रहे इसके तहत लगातार लोगो की मदद जारी है,नोएड़ा की सड़कों के किनारे बहुत से मजदूर असहाय लोग रहते है,जिससे उन लोगो की मदद का प्रयास किया जा रहा है,काँग्रेस पार्टी के नेतृत्त्व में कार्यकर्ता मदद कर रहे है,यूपी काँग्रेस सोशल आउटरीच विभाग के महासचिव विक्रम चौधरी ने बताया कि सोशल आउटरीच विभाग लगातार लोगो की कोरोना संकट काल मे मदद कर रहा है,मदद ही सबसे बड़ी सेवा है हम कार्यकर्ता करते रहंगे


,वितरित करने वालो में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सद्स्य सतेन्द्र शर्मा,सोशल आउटरीच के प्रदेश महासचिव विक्रम चौधरी,वेस्ट ब्लॉक के उपाध्यक्ष कुलदीप त्रिपाठी,सोनू सहित कार्यकर्ता रहे