मुख्यमंत्री के नाम भेजे गए पत्र में व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं का समाधान करने की मांग की



नोएडा। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, नोएडा इकाई ने जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर के द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम भेजे गए पत्र में व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं का समाधान करने की मांग की है।

 प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष नरेश कुच्छल ने बताया कि कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण प्रदेश का उद्योग जगत एवं व्यापारी पूरी तरह से त्रस्त हो गए हैं। व्यापारी समाज जहां पिछले लॉकडाउन के बुरे दौर से गुजरा था, वहीं कोरोना के दूसरी लहर व लॉकडाउन से जीवन और जीविका दोनों प्रभावित हुआ है।

 नरेश कुच्छल ने कहा कि कोरोना काल से निपटने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा किए गए कार्यों की व्यापारी वर्ग सराहना करता है। साथ ही व्यापार और व्यापारियों को बचाने के लिए प्रदेश सरकार से निम्नलिखित मांग भी की है, जिसमें जीएसटी रिटर्न जमा करने का समय 2 माह बढ़ाने, कोरोना से मृत्यु होने पर जीएसटी एवं मंडी शुल्क में पंजीकृत व्यापारी को 10 लाख रुपए का मुआवजा तथा किसी भी विभाग में पंजीकृत व्यापारी को 5 लाख रुपये का मुआवजा एवं अपंजीकृत व्यापारी, ठेला- पटरी व फुटपाथ पर व्यापार करने वाले व्यापारी को एक लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग की गई है।

 उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार से इसके अलावा 3 माह का बैंक ब्याज माफ करने, विद्युत विभाग का फिक्स चार्ज 3 माह का समाप्त करने, मंडी समिति एवं स्थानीय निकायों की दुकानों का 2 माह का किराया माफ करने, सभी बैंकों की किस्ते 31 अगस्त 2021 तक बढ़ाने की मांग प्रमुखता से रखी गई है। उन्होंने भरोसा जताया कि प्रदेश सरकार लाखों व्यापारियों के हित में उनकी मांगों को स्वीकार करते हुए आदेश जारी करेगी।

 पत्र भेजने वालों में जिलाध्यक्ष नरेश कुच्छल के अलावे चेयरमैन रामअवतार सिंह, वरिष्ठ महामंत्री मनोज भाटी, महामंत्री दिनेश महावर, महामंत्री सत्यनारायण गोयल, महामंत्री संदीप चौहान, उपाध्यक्ष पीयूष वालिया व कोषाध्यक्ष मूलचंद गुप्ता आदि शामिल रहे।