नोएडा (अमन इंडिया)। फोनरवा के तत्वाधान में सेक्टर 27 RWA द्वारा नोएडा क्लब 27 में कोविड वैक्सीनेशन का कैंप कैलाश हॉस्पिटल
एवं हार्ट इंस्टीटूट के सहयोग से लगवाया गया। जिसका शुभारंभ पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद डॉक्टर महेश शर्मा जी व विधायक पंकज सिंह जी के द्वारा किया गया साथ मे फोनरवा अध्यक्ष श्री योगेन्द्र शर्मा जी एवं टीम फोनरवा का पूरा सहयोग रहा।
सेक्टर 27 आर डब्ल्यू ए के अध्यक्ष राजीव गर्ग ने बताया कि कोविन पोर्टल पर निवासियों को स्लॉट बुक करने में दिक्कत हो रही थी जिसके लिए माननीय सांसद डॉ महेश शर्मा जी से अनुरोध करके सेक्टर 27 के निवासियों के लिए यह कैम्प लगवाया गया । इस कैम्प में सेक्टर में कार्यरत लाइनमैन, गार्ड,स्टाफ आदि के वैक्सीन का भुगतान सेक्टर-27 RWA द्वारा किया गया। कैम्प सुबह 9:30 बजे से दोपहर 4:00 बजे तक लगाया गया। जिसमें 200 से अधिक लोगो ने वैक्सीन लगवाई और इसका लाभ उठाया । इस माहौल में इस कैम्प को लगवाये जाने की निवासियों द्वारा काफी सराहना की गई। हम माननीय सांसद जी, विधायक जी,अध्यक्ष फोनरवा एवं उपस्थित सदस्यों का हार्दिक धन्यवाद करते है
इस अवसर पर सर्वश्री संजय बाली, मूलचन्द अवाना,अल्पेश गर्ग, मदन लाल शर्मा, जे पी उप्पल, आर के सिंह, प्रवीन बंसल, देवेन्द्र चौहान , योगेश शर्मा, लक्ष्मी नारायण, रोहित श्रीवास्तव, राजीव जैन, एस के वर्मा, जुगलकिशोर गुप्ता आदि उपस्थित रहे।