महेश शर्मा ने आयोजित सड़क सुरक्षा कार्यकम की बैठक ली

नोएडा(अमन इंडिया)। माननीय सांसद गौतम बुद्ध नगर डॉ महेश शर्मा की अध्यक्षता में परिवहन विभाग गौतम बुद्ध नगर की तरफ से आयोजित सड़क सुरक्षा कार्यकम की बैठक ली


| जिसमे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा से सम्बंधित कई प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की गई | 

 1. 10 वर्ष से 15 वर्ष से अधिक पुराने डीजल एवं पेट्रोल वाहनों के संदर्भ में एनजीटी के निर्देशानुसार जनपद-गौतमबुद्ध नगर में यातायात पुलिस /परिवहन विभाग द्वारा ऐसे वाहनों के विरुद्ध स्थान आवंटित कराने के संबंध में।

2. सड़क दुर्घटना की स्थिति में तत्काल चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराये जाने की समीक्षा बैठक की।

3. सड़क सुरक्षा संबंधी जागरूकता एवं तत्संबंधित सकरात्मक विचारों के प्रचार एवं प्रसार में षिक्षा विभाग की महती भूमिका के दृश्टिगत बेहतर समन्वय व्यवस्था हेतू विचार विमर्ष कराना।

4. रेड लाइट पर भीख मांगने वालों को हटाया जाए इसके कारण भी दुर्घटना होने की संभावना होती है।

5. अनावश्यक तरीके से कई चैराहों को बंद कर दिया गया है जिससे उनको लंबी दूरी तय करनें में समय लगता है। (जैसे: सेक्टर 19 टी-सीरीज चौराहा, सैक्टर 31-25 चौराहा)

6. सैक्टर 37 के चौराहे पर अनावश्यक रूप से इंटर और अन्य राज्यों की बसें जाने की वजह से चौराहे पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है।

7. नोएडा से कई जिलों के लिए डग्गामार बसें चलती हैं जो बिना परमिट के है। अगर कोई हादसा होता है तो पूरी जिम्मेदारी सरकार के ऊपर आती है या तो उनको बंद किया जाये या फिर व्यवस्थित किया जायें।

8. सेक्टर 1, 2, हरौला और सेक्टर 6 से सीधा जाने वाले रास्ते में भी लोग अनावश्यक यू-टर्न लेते है। उसे बंद रास्ते को खोल दिया जायें।

जिसमें जिला प्रशासन के अधिकारी एडीएम, एसडीएम, आरटीओ परिवहन विभाग के अधिकारी , नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी जिला प्रशासन के अधिकारी, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी नोएडा की सामाजिक एनजीओ NEA के अध्यक्ष विपिन मल्हन,संजय बाली, संस्थाएं उपस्थित रहे| संजय बाली, सांसद प्रतिनिधि अल्पेश गर्ग उपस्थित रहे