फोर्टिस अस्‍पताल नोएडा ने सड़क सुरक्षा माह के दौरान रॉयल एन्‍फील्‍ड, नोएडा ट्रैफिक पुलिस और शॉपर्स स्टॉप के साथ की भागीदारी


दुर्घटना में शिकार होने वाले मरीज़ों के मामले में ''गोल्‍डन आवर’’ और इमरजेंसी मेडिकल सहायता के महत्‍व को सेफ्टी राइड पहल के जरिए किया प्रसारित 

नोएडा (अमन इंडिया)। राष्‍ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्‍यूरो के मुताबिक, उत्‍तर प्रदेश में ही हर साल सड़क दुर्घटनाओं में करीब 23,000 लोगों की मौत हो जाती है और 28,000 लोग घायल होते हैं। इस महत्‍वपूर्ण मुद्दे की ओर ध्‍यान आकर्षित करने तथा दुर्घटना के बाद चिकित्‍सा सहायता के महत्‍व को रेखांकित करने के उद्देश्‍य से, फोर्टिस नोएडा ने नोएडा ट्रैफिक पुलिस, रॉयल एनफील्‍ड, शॉपर्स स्‍टॉ के साथ मिलकर एक खास पहल ‘सेफ्टी राइड’ की घोषणा की है। सड़क सुरक्षा सप्‍ताह के सिलसिले में, जो कि फरवरी 2021 के दौरान मनाया जा रहा है, सैक्‍टर 18 स्थित जीआईपी मॉल से महामाया फ्लाइओवर तक एक सेफ्टी राइड का आयोजन किा गया, जो यहां से फोर्टिस अस्‍पताल होते हुए वापस जीआईपी मॉल पर संपन्‍न हुई। इस इवेंट में 80-100 मोटरसाइकिल राइडर्स (जिनमें 20 पुलिस मार्शल्‍स भी थे) ने भाग लिया जो इस महत्‍वपूर्ण संदेश को प्रचारित करने के लिए एकजुट हुए थे। इसका मकसद लोगों को जागरूक बनाना और सड़क सुरक्षा की दिशा में उठाए गए कदमों को समर्थन देने वाले सभी हितधारकों के बीच परस्‍पर तालमेल की भावना को बढ़ावा देना है। 

सेफ्टी राइड का नेतृत्‍व फोर्टिस की एंबुलेंसों ने किया और इनके पीछे राइडर्स तथा मार्शल्‍स थे। फोर्टिस अस्‍पताल पर पहला पड़ाव था और यहां इन राइडर्स को फोर्टिस अस्‍पताल, नोएडा में हैड-इमरजेंसी एंड ट्रॉमा डॉ दीना शाह द्वारा सीपीआर ट्रैनिंग तथा डमी मॉडलों पर डेमोन्‍स्‍ट्रेशन दिया गया। इस ट्रेनिंग के बाद, फोर्टिस के डॉक्‍टरों एवं टाफ की टीम ने राइडर्स और मार्शल्‍स तथा एंबुलेंस ड्राइवरों की साधारण स्‍वस्‍थ्‍य जांच (ब्‍लड प्रेशर और रैंडम ब्‍लड शूगर) टैस्‍ट भी किया। रॉयल एनफील्‍ड ने इस मौके पर, समाज की सेवा में समर्पित मार्शल्‍स को हेलमेट बांटे और फोर्टिस अस्‍पताल की ओर से उन्‍हें उपहार भी दिए गए।

राइडर्स को संबोधित करते हुए  हरदीप सिंह, ज़ोनल डायरेक्‍टर, फोर्टिस अस्‍पताल नोएडा ने कहा, ''इस इवेंट के जरिए, फोर्टिस सड़क दुर्घटना के शिकार मरीज़ों को इमरजेंसी चिकित्‍सा सहायता के तौर पर सीपीआर के महत्‍व पर ज़ोर दे रहे हैं। फोर्टिस में हमने हमेशा से ही अपनी क्षमता के अनुसार, समाज के लिए योगदान करने का प्रयास किया है।'' 

 राजेश एस, डीसीपी नोएडा पुलिस, नोएडा ने कहा, ''हम अपने पार्टनर्स के आभारी हैं जिन्‍होंने हमारे साथ मिलकर सड़क सुरक्षा जैसे महत्‍वपूर्ण और परोपकारी मुद्दे के लिए हाथ मिलाया है। इस पहल के जरिए, हम नोएडा वासियों के बीच जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ उन सभी हितधारकों के बीच परस्‍पर सहयोग की भावना का प्रसार करना चाहते हैं जो इस दिशा में प्रयास कर रहे हैं। हमने एक हैल्‍प डेस्‍क और दो हैल्‍पलाइन नंबर - 7065100100 (कॉल तथा व्‍हट्सऍप) और 9971009001 (केवल कॉल्‍स)भी स्‍थापित किए हैं।'' 

इस बारे में  पुनीत सूद, हैड – एपैरल बिज़नेस, रॉयल एनफील्‍ड ने कहा, ''रॉयल एनफील्‍ड में हमने जिम्‍मेदारी के साथ राइडिंग को हमेशा से महत्‍वपूर्ण माना है। हम सरकार द्वारा घोषित सड़क सुरक्षा माह के दौरान, फोर्टिस अस्‍पताल, नोएडा पुलिस और शॉपर्स स्‍टॉप के साथ मिलकर, राइडर्स को सड़क सुरक्षा तथा राइडिंग गियर इस्‍तेमाल करने के महत्‍व के बारे में शिक्षित करते हुए खुशी महसूस कर रहे हैं। ‘सेफ्टी, कम्‍फर्ट एंड स्‍टाइल’ के बुनियादी सिद्धांत को ध्‍यान में रखते हुए, ‘हरेक के लिए विशुद्ध मोटरसाइक्लिंग अनुभव’ उपलब्‍ध सुनिश्चित करने के मकसद से सर्टिफाइड राइडिंग गियर को लेकर प्रतिबद्ध हैं।'' 

नोएडा के एक मोटरसाइकिल क्‍लब से जुड़े  इशान शर्मा ने बताया कि उनके क्‍लब से जुड़े सभी राइडर्स सड़कों पर सुरक्षा को सबसे ज्‍यादा महत्‍व देते हैं और क्‍लब की स्‍थापना के समय से ही वे सभी मिलकर सड़क सुरक्षा के संदेश को बढ़ावा दे रहे हैं।