सेक्टर 78 निवासियों की पहल पर में लगा सुव्यवस्थित साप्ताहिक बाजार


नोएडा


((( अमन इंडिया)। सेक्टर 78 निवासियों की पहल पर में लगा सुव्यवस्थित साप्ताहिक बाजार। सेक्टर 78 महागुन मॉर्डन , अंतरिक्ष गोल्फ व्यू 2, ओर हाइडपार्क के पास वेद वन पार्क की दीवार के साथ अत्यंत सुनियोजित तरीके से पिछले रविवार से लग रहा है बाजार। बाजार की खासियत यह रही कि हर दुकानदार के सामने कूड़ेदान रखा गया ताकि कूड़ा रोड पर ना फैले ताकि आस पास की सोसाइटियों में रहने वाले निवासियों को ट्रैफिक ओर सफाई भी की कोई परेशानी ना हो । साप्ताहिक बाजार व्यापारी कल्याण एसोसिएशन के सचिव विनोद नामदेव ने बताया कि कोविड 19 महामारी ओर स्वच्छ नोएडा ओर हरित नोएडा को देखते हुए संगठन द्वारा इस तरह से बाजार लागये जा रहे हैं ताकि नोएडा वासियों को ट्रैफिक ओर सफाई की समस्या से निजात दिलाया जा सके और दुकानदारों को अपनी जीविका कमाने में भी कोई कष्ट ना हो। लॉकडाउन के बाद से छोटे तबके का दुकानदार पूरी तरह से टूट चुके हैं अब जीवन पटरी पर धीरे धीरे आ रहा है। संगठन द्वारा इस तरह के बाजार लगाने को लेकर सोसाइटी एवं सेक्टर के प्रतिनिधियों से बात करके सबकी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए इस तरह से बाजार लगाने कि योजना तैयार की गई है। हम सभी सोसाइटियों के पदाधिकारियों एवं निवासियों का हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने हमारी योजना के अनुरूप हमे बाजार लगाने की अनुमति प्रदान की। उन्होंने बताया साप्ताहिक बाजारों में दुकान लगाने वाले सभी दुकानदारों को संस्था टी शर्ट, आई कार्ड मुहैया करायेगी ताकि कोई भी असामाजिक तत्व बाजार में ना आ पाये जिससे कानून व्यवस्था खराब होने का खतरा ना रहे । पार्किंग की समस्या एवं व्यस्था हेतु सुरक्षा कर्मियों की नियुक्ति भी बाजार में करी गई है। स्थानीय निवासी शिवमोहन भारद्वाज ने बताया कि सेक्टर निवासियों कि पहल पर नोएडा को स्वछता में प्रथम स्थान दिलाने हेतु पॉलिथीन मुक्त साप्ताहिक बाजार लगाने का यह अलग तरीका है । साथ ही कोविड 19 महामारी, ट्रैफिक ओर स्वछता को देखते हुए बाजार एक तरफ ही लगाया गया है जो कि अत्यंत सराहनीय है सभी दुकानदार मास्क लगाकर ओर संस्था द्वारा जारी यूनिफार्म में हैं । इस बाजार को सुव्यवस्थित तरीके से लगाने में सेक्टर 78 हाइडपार्क अश्वनी त्रिपाठी, अभिषेख तिवारी, अतुल राज, महागुन मॉर्डन संदीप चौहान, मृदुल भाटिया, रोहित त्त्यागी, अतररिक्ष गोल्फ व्यू 2 से राम जी गुप्ता, सुराजित साह, अंकित त्यागी, शेखर देशमुख, नीरज वार्ष्णेय, विंडसर कोर्ट सचिन मालिक आदि आरडब्ल्यूए पदाधिकारी एवं निवासियों का विशेष सहयोग रहे।