नोएडा(अमन इंडिया)। आरडब्लूए सेक्टर 49 की ओर स नोएडा मीडिया क्लब सेक्टर 29 में प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई वहां पत्रकारों को निम्नलिखित जानकारी उचित कागजातों के साथ पेश की गई।
R w a sector 49 की नई प्रबंध समिति का चुनाव चुनाव समिति द्वारा संपन्न किए जाने के उपरांत पूर्व समिति ने 9 दिसंबर 2020 को कार्यभार सौंप दिया है और नई समिति 9 दिसंबर 2020 से एसोसिएशन का प्रबंध कार्य सुचारू रूप से देख रही है। संस्था के प्रबंध समिति का कार्यकाल समाप्त हो जाने के उपरांत कोरोना काल के बावजूद भी निर्वाचन कराने हेतु डिप्टी रजिस्ट्रार फर्म सोसायटी एवं चिट्स विकास, विहार मोहनपुरी, मेरठ को चुनाव कराने हेतु 29 मई 2020 को पत्र लिखा गया।प्रबंध समिति द्वारा संस्था का लेखा जोखा पारित करने हेतु एवं चुनाव कराने के बारे में निर्णय लेने हेतु दिनांक 8 नवंबर 2020 में वार्षिक आम सभा की बैठक कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 49 में बुलाइ गई।
मीटिंग का एजेंडा एवं वार्षिक आम सभा की सूचना एसोसिएशन के सदस्यों एवं सेक्टर वासियों को पत्र दिनांक 19 अक्टूबर 2020 एवं व्हाट्सएप के माध्यम से दी गई । और यह सूचना डिप्टी रजिस्ट्रार साहब के कार्यालय को भी रजिस्ट्री के माध्यम से भेजी गई। दिनांक 8 नवंबर 2020 में हुई वार्षिक आम सभा में वित्तीय वर्ष 2019 - 20 तक की बैलेंस शीट पेश किया गया।इस वार्षिक आम सभा में लेखा-जोखा आम सभा द्वारा पारित किया गया। प्रबंध समिति द्वारा त्यागपत्र दिए जाने पर आम सभा ने 3 सदस्य की चुनाव समिति का गठन प्रबंधन समिति के चुनाव हेतु किया गया।
आम सभा में नियुक्त किए गए चुनाव समिति के अधिकारियों ने चुनाव कराने हेतु नामांकन दाखिल करने के लिए एक माह का समय दिया। चुनाव समिति के अधिकारियों ने सैक्टर वासियों को सर्कुलर/ पत्र द्वारा, वाट्स अप के भी माध्यम से नामांकन आमंत्रित किए। एक माह के अंदर केवल 13 नामांकन प्रत्येक पद के लिए एक एक मात्र प्राप्त हुए। अतः सभी नामांकन कर्ता को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया एवं इसकी सूचना डिप्टी रजिस्ट्रार कार्यालय को दिनांक 15 दिसंबर 2020 में रजिस्ट्री के माध्यम से दी गई।
यह प्रक्रिया पूरी संवैधानिक नियमों का पालन करते हुए किया गया जिससे स्पष्ट जाहिर है कि निर्वाचन में कोई अनियमितता नहीं हुई है। यह जानकारी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सर्वसम्मति से पेश की जा रही है। सभी संलग्न क कागजों के साथ श्री में डिप्टी रजिस्ट्रार फर्म सोसायटी एवं चिट्स विकास बिहार मोहनपुरी मेरठ के पत्रांक 28 दिसंबर 2020 का संज्ञान लेते हुए 7 जनवरी 2021 को श्रीमान डिप्टी रजिस्ट्रार साहब के कार्यालय में जमा करा दिया गया। एवं इन तथ्यों की जानकारी डिप्टी रजिस्ट्रार साहब से साक्षात्कार करके पूरी जानकारी दी गई। निवेदक आरडब्लूए सेक्टर 49 अध्यक्ष पवन भंडारी महासचिव विजय कुमार भाटी एवं सेक्टर 49 के सभी अन्य पदाधिकारी की ओर से।