समाजवादी पार्टी महानगर ने मनाई छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की पुण्य तिथि



नोएडा (अमन इंडिया)।


नोएडा समाजवादी पार्टी महानगर नोएडा ने छोटे लोहिया के नाम से जाने पहचाने वाले स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र की 11वी पुण्य तिथि, धर्म पैलेस सैक्टर18 नोएडा में महानगर अध्यक्ष दीपक विग की अध्यक्षता और पूर्व प्रत्याशी सुनील चौधरी के नेतृत्व में मनाई, इस अवसर पर उपस्थित सभी समाजवादी कार्यकर्ताओं, नेताओ और प्रमुख साथियो ने स्व जनेश्वर मिश्र जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें श्रधंजलि अर्पित कि  अवसर पर महानगर अध्यक्ष दीपक विग ने अपने संबोधन में कहा की,समाजवादी पुरोधा स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र जी का जन्म 05 अगस्त 1933 को बलिया में हुआ, आज 22-जनवरी 2021को उनकी 11 वी, पुण्य तिथि हे ,जनेश्वर मिश्र ,समाजवादी पार्टी के एक राजनेता थे। वे राज्य सभा में उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधि सांसद थे, समाजवादी विचारधारा के प्रति उनके दृढ निष्ठा के कारण वे छोटे लोहिया'के नाम से प्रसिद्ध थे।

स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र जी, समाजवादी पार्टी के मजबूत स्तम्भ रहे, उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन समाजवाद के रूप में बिताया, जनेश्वर मिश्र, हम समाजवादीयो के आदर्श हैं।

 उन्होंने हमेशा किसानों और गरीबों को हित में काम किया, अब समाजवादी पार्टी भी उन्ही के बताये रास्ते पर चल रही है। 22 जनवरी 2010 को, इलाहाबाद में उन्होंने अंतिम सास ली, और दुनियां से रुख्सत हो गए ,इस मोके पूर्व प्रत्याशी सुनील चौधरी ने कहा कि श्री जनेश्वर मिश्र जी को जहां अन्याय होता दिखा वह उस अन्याय के विरोध में खड़े हो जाते थे ,उन्होंने छात्र युवा आंदोलन का नेतृत्व किया और समाजवादी पार्टी के आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया , जनेश्वर मिश्र समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी रहे, हम सभी समाजवादियों को उनके बताए मार्ग पर चलने का अनुसरण करना चाहिए, साथ ही नैना सिंह, सुनीता लाल, और सरोज रानी ने आज ही समाजवादी पार्टी में निष्ठा जताते हुए सदयस्ता ग्रहण की इस अवसर पर दीपक विग, सुनील चौधरी, कुँवर बिलाल बर्नी, ओ.पी.यादव,दिलवर सिंह रावत,संजीव पूरी, शकील अहमद सैफी, दिनेश यादव, गौरव चाचरा, सुनीता शारदा,सोनिया शर्मा, मुफ़्ती मुबारक़, श्याम कुमार,हीरा सिंह नेगी, उर्मिला चौधरी, गौरव चौधरी,श्याम सुंदर शर्मा, मोहम्मद जलीस अल्वी, सुल्तान अंसारी, पंकज कुमार झाँ, गुड्डु शाह, मंजू फुलेरा, कैफ अल्वी, मुकेश बड़जात्या ,रोहित कुमार,मोहित चौहान, साहिल चौधरी, मदनपाल संदीप शिशोदिया, पवन ठाकुर,विकास धवन, दीपू, नैना सिंह, सुनीता लाल, सरोज रानी समेत सेकड़ो स.पा. नेता व कार्यकर्ता समेत प्रमुख साथी उपस्थित रहे।