मोहम्मद नौशाद ने अपने निवास पर नवनियुक्ततो का स्वागत किया

नोएडा (अमन इंडिया)।


स्वागत सम्मान समारोह मे समाजवादी पार्टी के विधानसभा61 नोएडा से भावी प्रत्याशी जनाब मोहम्मद नौशाद अल्वी  के सेक्टर 63 ए आवास पर हुआ जिसमें नवनियुक्त विधानसभा अध्यक्ष सत्ते प्रधान, नवनियुक्त महानगर प्रवक्ता कुंवर बिलाल बर्नी और नवनियुक्त महानगर उपाध्यक्ष शकील सैफी के साथ ग्रामीण सचिव नुरुल हसन जी का फूल मालाओं से शानदार स्वागत हुआ।

इस शानदार मौके पर वरिष्ठ समाजवादी नेता मोहम्मद तसलीम, समाजसेवी एसडी खान ,जहूर खान साहब, लोहिया वाहिनी के पूर्व अध्यक्ष साहिल खान, तनवीर हुसैन, रमेश यादव, इकबाल सैफी ,मुमताज आलम, मोहम्मद दाऊद, कयूम खान, कपिल चौधरी, निसार सैफी, अरविंद पांडे, जमील सैफी, परवेज आलम, अविनाश झा, मुमताज अली, अनिल दिवाकर, सत्तार सैफी, इम्तियाज अली, संदीप शर्मा, एहसान अली, महेश कुमार, शेर सिंह, हाशमी जी, आदि लोग उपस्थित रहे।