प्रभु की रसोई सैकड़ों लोगों को कराती है भोजन:आश्रय गुप्ता

नोएडा(अमन इंडिया)। "प्रभु की रसोई" के माध्यम से सेक्टर 71 पिपली मंदिर पर लगभग 400 लोगो को भोजन कराया गया।आज के दान पात्र में 610 रुपए का दान आया। डॉ आश्रय गुप्ता ने कहा कि समय समय पर प्रभु की रसोई से सैकड़ों लोगों को भोजन करती रहती है