जेवर एयरपोर्ट की स्थापना के संबंध में संपादित कार्यों की गहनता के साथ समीक्षा की गई

 गौतम बुद्ध नगर (अमन इंडिया)।  जेवर ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कार्य में गतिशीलता लाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार के मा. नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के द्वारा यमुना विकास प्राधिकरण के सभागार में अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक जेवर एयरपोर्ट के कार्यों में और अधिक गतिशीलता लाने के उद्देश्य से संबंधित अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश जेवर ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट की स्थापना के संबंध में संचालित कार्यों की समीक्षा की दृष्टि से आज उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी जी के द्वारा जनपद भ्रमण के दौरान यमुना विकास प्राधिकरण के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करते हुए जेवर एयरपोर्ट की स्थापना के संबंध में संपादित कार्यों की गहनता के साथ समीक्षा की गई।


इस अवसर पर निदेशक नागरिक उड्डयन उत्तर प्रदेश शासन सुरेंद्र सिंह के द्वारा जेवर एयरपोर्ट को लेकर 2017 से 2020 के मध्य जो उल्लेखनीय प्रगति की गई है उसके संबंध में विस्तार परकरूप से जानकारी उपलब्ध कराई गई, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि आने वाले समय में जेवर एयरपोर्ट पर यात्रियों की पर्याप्त संख्या होगी। इस अवसर पर माननीय मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि ग्लोबल बिट के माध्यम से पूर्ण पारदर्शिता के साथ ज्युरिक का गठन किया गया है इस कार्य की पूरे विश्व में सराहना की जा रही है, जिसके लिए उन्होंने सभी को बधाई दी। माननीय मंत्री ने इस अवसर पर जेवर एयरपोर्ट को लेकर सिंचाई विभाग, लोक निर्माण विभाग, बीएसएनएल एवं विद्युत विभाग के माध्यम से जेवर एयरपोर्ट की स्थापना के संबंध में जो कार्य संपादित किए जाने हैं उनके द्वारा समयबद्धता के साथ उन्हें पूर्ण करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ताकि जेवर एयरपोर्ट की स्थापना का कार्य और अधिक गतिशीलता के साथ आगे बढ़ सके। आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर अरुणवीर सिंह, जिलाधिकारी सुहास एलवाई, ज्यूरिक कंपनी टीम के सदस्य, एसीओ शैलेंद्र भाटिया तथा अन्य विभागीय अधिकारियों के द्वारा भाग लिया गया।