एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम सृजन के अंतर्गत विधायक और डी एम ने लाभार्थियों को किट दी

 गौतम बुद्ध नगर (अमन इंडिया)।


जनपद में उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप रोजगार सृजन को लेकर बड़ी कार्यवाही एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम के अंतर्गत इंदिरा गांधी कला केंद्र सेक्टर 6 नोएडा में वृहद स्तर पर कार्यक्रम आयोजित क्षेत्रीय विधायक पंकज सिंह कार्यक्रम के रहे मुख्य अतिथि, जिलाधिकारी सुहास एल वाई के द्वारा कार्यक्रम की की गई अध्यक्षता एक जनपद एक उत्पाद के तहत प्रशिक्षण एवं टूलकिट्स योजना के अंतर्गत 95 लाभार्थियों को उन्नत टूलकिट्स कराए गए उपलब्ध रोजगार सृजन को लेकर जनपद में औद्योगिक विकास की दृष्टि से पात्र लाभार्थियों को 9 करोड़ 40 लाख 92 हजार रुपए की धनराशि ऋण के रूप में कराई गई उपलब्ध उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जनपद गौतम बुध नगर में औद्योगिक विकास को और अधिक गतिशीलता प्रदान करने के उद्देश्य से जनपद के उद्योग विभाग के द्वारा इंदिरा गांधी कला केंद्र सेक्टर 6 नोएडा में वृहद स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक पंकज सिंह मुख्य अतिथि रहे तथा जिलाधिकारी सुहास एल वाई के द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई। जनपद में रोजगार सृजन को लेकर उद्योग विभाग के द्वारा यह बड़ा स्तर का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सरकार की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत सब्सिडी के आधार पर एक जनपद एक उत्पाद योजना में पात्र लाभार्थियों को 9 करोड़ 40 लाख 92 हजार रुपए के चेक ऋण स्वरूप उपलब्ध कराए गए। इसी प्रकार यहां पर एक जनपद एक उत्पाद में प्रशिक्षण एवं टूल किट वितरण योजना के तहत 95 लाभार्थियों को उन्नत प्रकार के टूल किट्स भी उपलब्ध कराए गए हैं ताकि सभी लाभार्थी अपने रोजगार को आगे बढ़ा सकें। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अपने उद्गार व्यक्त करते हुए क्षेत्रीय विधायक पंकज सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा प्रदेशभर में रोजगार सृजन को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही हैं ताकि बेरोजगार नागरिकों को अधिक से अधिक रोजगार से जोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि जनपद में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने एवं रोजगार सृजन करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं उद्योग विभाग के तत्वाधान में आज बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिससे स्थानीय नागरिकों को रोजगार के और अधिक अवसर प्राप्त होंगे। सरकार की योजना के तहत जिन लाभार्थियों को आज के कार्यक्रम में 9 करोड़ 40 लाख 92 हजार रुपए की धनराशि ऋण स्वरूप उपलब्ध कराई जा रही है उन्हें अपने रोजगार एवं उद्योग को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी और सरकार की मंशा के अनुरूप जनपद में रोजगार सर्जन होगा। इसी प्रकार एक जनपद एक उत्पाद सरकार की महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है जिसके तहत बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। प्रशिक्षण एवं टूलकिट्स योजना के तहत आज 95 लाभार्थियों को जो उन्नत प्रकार के टूलकिट्स उपलब्ध कराए गए हैं उन्हें अपना कार्य करने में मदद मिलेगी और उनका रोजगार और अधिक तेजी से आगे बढ़ेगा। माननीय विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार प्रदेश एवं देश में रोजगार सृजन के नए नए अवसर प्रदान कर रही है और सभी को आत्मनिर्भर बनाने की कार्रवाई सरकार के द्वारा सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने आह्वान किया कि अधिक से अधिक नागरिक सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए अपने रोजगार को आगे बढ़ाने में सरकार की योजनाओं का अधिकतम लाभ उठा सकते हैं। इस अवसर पर जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने कहा कि जहां चाहा है वही राहा है। अतः रोजगार सृजन करने के उद्देश्य से आज जिन लाभार्थियों को उन्नत टूलकिट्स उपलब्ध कराए गए हैं वहीं दूसरी ओर ऋण स्वरूप चेक उपलब्ध कराए गए हैं वह अपने कार्य को और अधिक तेजी से बढ़ा सकते हैं उनके रोजगार में सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना का उन्हें लाभ प्राप्त होगा और इससे जनपद में औद्योगिक विकास भी संभव होगा। आयोजित महत्वपूर्ण कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह के द्वारा भी अपने उद्गार व्यक्त करते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विकास योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र अनिल कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी एसबी सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी धीरेंद्र कुमार, लीड बैंक ऑफिसर वेदरतन, सांसद प्रतिनिधि संजय वाली अन्य संबंधित अधिकारीगण एवं पात्र लाभार्थियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।