ट्रिनिटी इंस्टीट्यूट ग्रेटर नोएडा का वार्षिक शैक्षिक समारोह


ग्रेटर नोएडा (अमन इंडिया)। नॉलेज पार्क 3 ग्रेटर नोएडा में स्थित ट्रिनिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इनोवेशंस इन प्रोफेशनल स्टडीज (गुरू गोविन्द सिंह इंन्द्रप्रस्थ विश्वविद्यालय दिल्ली से संबंद्घ) के ऑनलाईन वार्षिक समारोह में वर्ष 2019-20 के प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित करते हुए मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ. एच.पी. गग्र, पूर्व प्रिसिपल सेक्रेटरी, एम.पी. गवर्नमेंट 'पूर्व प्रोफेसर और हैड आई.आई.टी. नई दिल्ली ने एन.सी.आर. में श्रेष्ठ शैक्षिक सेवाएं प्रदान करने के लिए ट्रिनिटी इंस्टीट्यूट की प्रबंधक कमेटी की भूरि-भूरि सराहना की। कॉलेज में चेयरमैन वी.पी. टंडन ने संस्थान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 7 एकड़ कैम्पस में सुसज्जित भवन और आधुनिकतम प्रयोगशलाओं वाले ट्रिनिटी इंस्टीट्यूट को ए.आई.सी.टी.ई. और बीसीआई (बार काउसिंल ऑफ इंडिया) की मान्यता प्राप्त है। संस्थान में बीटेक. बीए.एल.एल.बी. बीबीए बीसीए, बीजेएमसी जैसे प्रोफेशनल कोर्सेस् के लिए श्रेष्ठ शिक्षक व संसाधन है। पिछले सत्र के छात्रों ने जिस प्रकार का प्रदर्शन किया है वह अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। इससे पूर्व कॉलेज के जनरल सेकेट्री डॉ. आर.के. टंडन ने कोविड के कारण ऑनलाईन आयोजित इस कार्यक्रम से जुड़े सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए दिल्ली से बाहर आइ.पी. यूनिवर्सिटी से संबंद्घ संस्थान की अनेक विशेषताओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कैंपस डायरेक्टर डॉ. प्रसनजीत कुमार और डायरेक्टर डॉ. मनोज गुप्ता कॉलेज के शैक्षिक और गैर शैक्षिक स्टाफ की प्रतिबद्घता और कड़ी मेहनत की सराहना करते हुए विशिष्टï सूची में आए छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। इस वर्चुअल आयोजन में छात्र, उनके अभिभावक तथा अनेक प्रतिष्ठित लोग भी उपस्थित थे। कॉलेज संचालन समिति के सेकेट्री श्री हर्ष टंडन ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें आधुनिकतम सुविधओं वाले इस कैंपस की खेल सुविधाओं, हरे-भरे मैदान और मॉडर्न कैंटीन के बारे में बताया।