पुलिस कमिश्नर ने नोएडा पब्लिक लाइब्रेरी में किया नॉलेज वॉल का उद्घाटन

 


नोएडा ( अमन इंडिया)। स्माइल फाउंडेशन के माध्यम से एक मोबाइल निर्माता कंपनी ने अपने सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत नोएडा लोक मंच द्वारा सेक्टर-15 में संचालित नोएडा पब्लिक लाइब्रेरी में नॉलेज वॉल की स्थापना की है।


 नॉलेज वॉल का उद्घाटन आज पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने किया। नॉलेज वॉल का उद्घाटन करने के पश्चात पुलिस कमिश्नर श्री सिंह ने इस कार्य के लिए स्माइल फाउंडेशन, मोबाइल कंपनी व नोएडा लोक मंच की सराहना करते हुए कहा कि यह नॉलेज वॉल युवाओं के लिए सार्थक साबित होगी। इससे उन्हें नवीनतम जानकारियां मिलेंगी और वह अपने भविष्य का बेहतर निर्माण कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से रोजगार शिक्षा संबंधी जानकारी युवाओं को मिलेंगी।


 नोएडा लोक मंच के महासचिव महेश सक्सेना ने बताया कि आज नोएडा, लखनऊ, चेन्नई, कोलकाता व हैदराबाद में एक साथ 5 नॉलेज वॉल शुरू की जा रही है। नॉलेज वॉल एक प्रकार की एलइडी स्क्रीन है जिसपर इंटरनेट के माध्यम से शिक्षा एवं रोजगार से संबंधित संजीव जानकारी हासिल की जा सकती है। यह लाइब्रेरी व रीडिंग रूम में अध्ययन हेतु आने वाले छात्रों व युवाओं के लिए अत्यधिक उपयोगी होगी। उन्होंने बताया कि नोएडा के सेक्टर- 15 स्थित नोएडा पब्लिक लाइब्रेरी में देशभर में पांचवीं व उत्तर प्रदेश में दूसरी नॉलेज वॉल स्थापित हुई है। इस मौके पर नोएडा लोक मंच के महासचिव महेश सक्सेना, वरिष्ठ पत्रकार विनोद शर्मा, राजेश बैरागी,मुकुल वाजपेयी, डॉ अतुल चौधरी, इंदिरा चौधरी, आरएन श्रीवास्तव, विभा बंसल, मनीषा सहित शहर के अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे