नोएडा(अमन इंडिया)।नोएडा भारत की सरकार द्वारा चीन के विभिन्न एप्स पर प्रतिबंध लगाने के बाद विशुद्ध भारतीय ब्राउज़र लांच करने का विकल्प खुल गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भूकंप 4 लोकल के नारे को आगे बढ़ाते हुए डीजी ग्लोब्स के सीईओ देवानंद पांडे ने बंदे भारत ब्राउज़र लॉन्च किया है।
सेक्टर 29 में गंगा शॉपिंग कांपलेक्स स्थित नोएडा मीडिया क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में देवानंद पांडे ने बताया कि उन्होंने 15 अगस्त को अपनी टीम के साथ यह ब्राउज़र लांच किया था। अभी तक 10,000 से अधिक लोग इससे जुड़ चुके हैं। पांडे ने बताया कि यह ब्राउज़र पूरी तरह भारतीय है। यह ब्राउज़र किसी के डाटा को न हीं सुरक्षित करता और न हीं चुराता है। इससे उपभोक्ता की गोपनीयता बनी रहती है। उन्होंने बताया कि प्रयोग करने के बाद में इस ब्राउजर में सर्च हिस्ट्री स्वत: ही समाप्त हो जाती है। उपभोक्ता की गोपनीयता के मद्देनजर यह किया गया है। पांडे ने बताया कि इस ब्राउज़र में उपभोक्ता इनकॉग्निटो विंडो का भी स्क्रीनशॉट ले सकता है।
पांडे ने बताया कि विश्व की गूगल, याहू ,मोजिला जैसे अंतर्राष्ट्रीय ब्राउज़र के मुकाबले उन्होंने यह शुद्ध देसी वंदे भारत ब्राउज़र लॉन्च किया है जो देश के उपभोक्ताओं के लिए सुरक्षित तथा सुविधाजनक साबित होगा। पत्रकार वार्ता में देवानंद पांडे के माता-पिता तथा मामा आज भी मौजूद थे।