नोएडा(अमन इंडिया)।नोएडा महानगर के जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता जी के नेतृत्व में सेवा दिवस, राष्ट्रहित और जनहित को हमेशा सर्वोपरि रखने वाले, मां भारती के सच्चे सपूत, आधुनिक भारत के प्रवर्तक और देश के यशस्वी प्रधानसेवक श्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में ग्राम हल्दोनी जीo बीoनगर (उo प्रo) मैं केक काटकर व फल एवं मास्क वितरित कर मनाया, समस्त देशवासियों को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं। मुख्य अतिथि जनाब इरफान अहमद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा, कार्यक्रम के आयोजक जनाब सरफराज अली सदस्य उर्दू अकादमी उत्तर प्रदेश सरकार, पवन त्यागी जी जिला सह मीडिया प्रभारी जीo बीo नगर, मोहम्मद जमशेद, सजल खान, अब्दुल हक, drपवन सैनी, दिनेश सैनी, राजेश कुमार, अंकित, हसन अल्वी, हरेंद्र पांडे ,अबरार अहमद, हाजी शराफत, आदि वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे
नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सेवा भावना को समर्पित:इरफान