नोएडा(अमन इंडिया)। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल एवं भाजपा इकाई द्वारा नेत्र चिकित्सा एवं चश्मा वितरण का कार्यक्रम ग्राम बसई सेक्टर 70 में आयोजित किया गया l इस प्रोग्राम के दौरान नेत्र चिकित्सकों द्वारा आम जनता की आंखों की जांच करने के साथ ही चश्मा वितरण एवं जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री किट का वितरण किया गया l प्रोग्राम में भाजपा पिछड़ा प्रकोष्ठ के विधायक नंदकिशोर जी , भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता जी ,उद्योग व्यापार मंडल (एनसीआर )अध्यक्ष सुनील गुप्ता जी , नोएडा उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव गोयल एवं सांसद प्रतिनिधि संजय बाली , भाजपा कार्यकर्ता एवं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे l सभा को संबोधित करते हुए व्यापारी नेता सुनील गुप्ता ने प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस पर सभी कारोबारियों की तरफ से उनको बधाई दी एवं मोदी सरकार द्वारा किए गए व्यापारी हित कार्य प्रमुखता, करोना काल में 20 लाख करोड़ रुपए के इनकम टैक्स में भ्रष्टाचार को समाप्त करने एवं पारदर्शिता लाने हेतु इनकम टैक्स स्कूटनी व सर्वे छापे मै व्यापक फेरबदल , व्यवस्था को चेहरा विहीन हेतु , कस्टम्स में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करने तथा इसको सुगम बनाने हेतु नए प्रावधानों का स्वागत किया l उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए नई कार्यप्रणाली का स्वागत किया l सुनील गुप्ता ने माननीय मुख्यमंत्री योगी जी के द्वारा प्रदेश में कानून व्यवस्था कंट्रोल करने और उनके प्रयासों को सराहा l जीएसटी के तहत हर महीने 10 स्कूटनी की नई व्यवस्था को प्रदेश में लागू करने का पुरजोर विरोध किया l उन्होंने कहा इस व्यवस्था के लागू होने से व्यापारियों का शोषण होगा जो कि मोदी और योगी दोनों की ही नीतियों के विरुद्ध है l इस अवसर पर बोलते हुए भाजपा अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने केंद्र एवं प्रदेश में हो रहे जनहित कार्यो पर प्रकाश डाला एवं विश्वास दिलाया कि क्षेत्र में कोई भी नागरिक एवं कार्यकर्ता अपनी समस्याओं के निदान हेतु उन्हें हर वक्त संपर्क कर सकता है और वह इसके निदान के लिए सदैव तत्पर रहेंगे उन्होंने व्यापारियों को भी आश्वासन दिया कि वह इस समस्या को उच्च स्तर पर माननीय सांसद जी एवं विधायक जी के द्वारा हल करवाने का प्रयास करेंगे तथा व्यापारियों का शोषण नहीं होने देंगे l चश्मा एवं खाद्य सामग्री वितरण होने के पश्चात समारोह संपन्न हुआ lइस अवसर पर उपाध्यक्ष अमित अग्रवाल, डिपल आनन्द, चंदगीराम यादव, गणेश जाटव, रवि कात मिश्रा,उपेश पहलवान और अशोक मिश्रा,नरेेेश बंसल सभी कार्यकर्ता मोजूद थे।
मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल एवं भाजपा इकाई द्वारा नेत्र चिकित्सा एवं चश्मा वितरण का कार्यक्रम किया