कांग्रेसियों ने नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस रूप में मनाया

नोएडा(अमन इंडिया)। युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर के नेतृत्व में अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के आह्वान पर एक विचित्र संयोग बना जिसमें देश में पहली बार प्रधानमंत्री गया इसका प्रमुख उद्देश्य बेरोजगारी के मुद्दे पर सोई हुई सरकार को जगाना है। युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बेरोजगार अर्थी को लेकर मार्च किया जिसमें अट्टा पीर चौराहे पर पुलिस के साथ कार्यकर्ताओं की झड़प हुई। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव दीपक भाटी चोटीवाला ने कहा कि बीजेपी ने मोदी सरकार ने भारत में बेरोजगारी की दर पिछले 6 सालों में इतनी बढ़ा दी है जो पिछले 46 सालों में नहीं थी।


        युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर ने कहा कि मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण आज लोग बेरोजगारी का भीषण दंश झेल रहे हैं लघु उद्योग मध्यम उद्योग और प्रतिदिन काम करके आजीविका पाने वाले लोग रोजगार बंदी के कगार पर हैं


  महानगर अध्यक्ष साबुद्दीन ने कहा कि भर्तियां आती है और अटक जाती हैं कई भर्तियों के रिजल्ट आ जाते हैं मगर जॉइनिंग नहीं होती है।


 इस मौके पर युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव दीपक भाटी चोटीवाला, महानगर अध्यक्ष सहाबुद्दीन,युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर,किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष गौतम अवाना,महानगर उपाध्यक्ष ललित अवाना, अशोक शर्मा, अशोक शर्मा, लियाकत चौधरी,सत्येंद्र शर्मा ,दया शंकर पांडे, इंद्रजीत तिवारी , विक्रम चौधरी, ऋषि गौतम, ओमवीर जाटव ,उदयवीर यादव, सलमान तुर्की,जाकिर आदि लोग मौजूद थे।