भाजपा की जन विरोधी सरकार में समस्याओं का समाधान और निराकरण नहीं होने के वजह से लोगों कर रहे हैं आत्महत्या: बिलाल बर्नी

 


नोएडा(अमन इंडिया)।नोएडा अथॉरिटी और सरकार के रवैये से तंग आकर आत्महत्या करने वाले सफाई सैनिक अनिल के घर सांत्वना देने पहुंचा वरिष्ठ नेता कुँवर बिलाल बर्नी के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल ज्ञात हो कि प्राधिकरण और सरकार की मनमानी से तंग आकर एक सफाई सैनिक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी आज उसके घर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद कुंवर बिलाल बर्नी ने कहा कि तक करने को विवश हो रहे हैं ,समाजवादी पार्टी सड़क से लेकर सदन तक हर गरीब मजलूम मजदूर किसान छात्र नौजवानों की आवाज बुलंद करती है, कुँवर बिलाल बर्नी ने कहा कि समाजवादी पार्टी मृतक की पत्नी सुषमा को नोएडा विकास प्राधिकरण में सरकारी नोकरी लगवाने की माँग करेगी, कुँवर बिलाल बर्नी वायदा किया कि 2022 में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर सभी संविदा कर्मचारियों को स्थाई तौर पर नौकरियां दी जाएंगी, उनकी हर मांग और समस्याओं का निराकरण समाजवादी पार्टी की सरकार आने पर प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा इस मौक़े पर अब्दुल हमीद सलमानी, सपा नेता अबरार सेफी, वेदप्रकाश, राजपाल सिंह ने भी सपा के वरिष्ठ नेता कुँवर बिलाल बर्नी के साथ जाकर सफाई सेनानी को श्रद्धांजलि अर्पित की ।