नोएडा(अमन इंडिया)। गौतमबुद्धनगर के पैतृक गांव असगरपुर सेक्टर 128 आवास पर स्वागत समारोह का आयोजन रखा गया,कार्यक्रम की अध्य्क्षता जनाव अनवर ने की संचालन स्टेट कोडिनेटर पीसीसी सद्स्य लियाक़त चौधरी ने किया,पूर्व महानगर अध्यक्ष मुकेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार द्वारा किसानों के खिलाफ लाया गया बिल किसानो के ऊपर जबरजस्ती धूपा जा रहा है,भाजपा सरकार मनचाही कर रही है देश और प्रदेश की जनता त्राहि त्राहि कर रही है,महानगर अध्यक्ष शहाबुदीन ने लोगो से अपील की है कि अब समय काँग्रेस पार्टी को वोट देने कहा है आप लोगो को फैसला लेना होगा जो आपके लिए सँघर्ष कर रहे है उन्हें अपना नेता चुनना होगा,भाजपा के नेता सिर्फ वोट लेने के लिए आपके बीच मे आते है चुनाव जीतने के बाद कोई पूछने भी नही आता,पूर्व महानगर अध्यक्ष कृपा राम शर्मा ने कहा है कि आये दिन नॉएडा जैसे हाईटेक शहर में घटनाएं बढ़ती जा रही है लेकिन सरकार पर कोई असर नही है,उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के सद्स्य सतेन्द्र शर्मा ने अपने सम्बोधन में नवनियुक्त अध्य्क्ष दानिश सेफी को बधाई देते होये कहा है कि भाजपा सरकार सिर्फ जुमलों की सरकार साबित होईं है,भाजपा लगातार लोकतंत्र की हत्या करने में लगी है राज्यसभा में बिना वोटिंग कराये किसानों के खिलाफ बिल पास करवाया गया है,मुख्यरूप से उपस्थित अखिल भारतीय काँग्रेस कमेटी के सदस्य दिनेश अवाना,पूर्व प्रत्याशी राजेन्द्र अवाना,महानगर अध्यक्ष शहाबुदीन,पूर्व अध्यक्ष कृपा राम शर्मा,पूर्व अध्यक्ष मुकेश यादव,महिला अध्य्क्ष सुनीता सारदा, यूथ काँग्रेस के जिलाध्यक्ष परुषोतम नागर, पीसीसी सद्स्य लियाक़त चौधरी,पीसीसी सद्स्य सतेन्द्र शर्मा,किसान काँग्रेस के गौतम अवाना,महासचिव अशोक शर्मा,महासचिव रिजवान चौधरी,उपाध्यक्ष डॉ सीमा,महिला नेत्री रोजी लाम्बा, नेता योगिंदर चौधरी,सचिव विक्रम चौधरी,सचिव दया शंकर पाण्डेय,सचिव इंदरजीत तिवारी,साकिर सेफी,अल्पसंख्यक नॉएडा चैयरमेन गुड़डू,उपाध्यक्ष राजकुमार भारती,यूथ काँग्रेस के प्रदेश सचिव नरेंद्र यादव,सेवादल के प्रदेश महासचिव अशोक शर्मा,सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे