भारतीय किसान यूनियन के महानगर केम्प कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष प्रविन्द्र अवाना द्वारा 74 वे स्वतंत्रता दिवस मनाया

नोएडा(अमन इंडिया)। नोएडा के शुभ अवसर पर अपने देश के सभी कोराना यौद्धा जो हमारे लिये मोर्चे पर डटे हुए है जिसमे जवानों, स्वास्थ्यकर्मियों, सफाईकर्मियों, किसानों और मजदूरों को नमन किया गया आज के हमारे मुख्य अतिथि भारतीय किसान यूनियन एनसीआर अध्यक्ष सुभाष चौधरी जी के नेतृत्व मे 74 वे स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर ध्वजारोहण किया ओर इस मौके पर चौधरी साब ने कहा की आज हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी ने लाल किले से आत्मनिर्भर भारत की बात की परन्तु जब तक भारत का किसान आत्मनिर्भर नही होगा तब तक भारत की अर्थव्यवस्था को आत्मनिर्भर बनाने की बात बेईमानी होगी आज भारत का किसान बीज के लिए भी विदेशी कम्पनियों पर निर्भर है


खाद रसायनिक दवाओं के क्षेत्र में विदेशी कम्पनी की लूट मची है जब तक इन सभी मे किसान स्वयं आत्मनिर्भर नही बनेगा तब तक भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत नही होगी


भारत सरकार से मांग करते है कि दालों का आयात बन्द हो किसानों के देशी बीज की रक्षा हो इस शुभअवसर पर महानगर उपाध्यक्ष रविन्द्र भगत जी संजय अम्बावता जी विनोद अवाना जी नेता रवि अवाना जी भरत अवाना जी योगी नम्बरदार जी विपिन नेता जी प्रमोद नागर जी विनय एडवोकेट जी सचिन धामा जी राज तंवरजी रामेश्वर नागर रवि अवाना विक्रम अवाना जी सोरभ अवाना सचिन अवाना जी विक्की अवाना जी ललीत अवाना जी आदि