शीला दीक्षित की प्रथम पुण्यतिथि पर काँग्रेस कार्यकर्ताओ ने श्रद्धांजलि अर्पित की

 


नोएडा(अमन इंडिया)। काँग्रेस की वरिष्ठ नेता आधुनिक दिल्ली की निर्माता पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय की,उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सद्स्य सतेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में अल्पसंख्यक विभाग काँग्रेस के स्टेट कोडिनेटर एव पीसीसी सद्स्य लियाक़त चौधरी के नॉएडा सेक्टर 15 नयाबास स्थित कार्यालय पर अखिल भारतीय काँग्रेस वर्किंग कमेटी की सद्स्य दिल्ली की तीन बार की पूर्व मुख्यमंत्री एव उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद की प्रत्याशी स्वर्गीय शीला दीक्षित जी की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गईं, मुख्यरूप से उपस्थित महानगर काँग्रेस कमेटी नॉएडा के अध्यक्ष शहाबुदीन ने कहा है कि स्वर्गीय शीला दीक्षित ने दिल्ली के विकास को सदैव आगे बढ़ाया था,हमेसा सबके दिलों में रहेँगी,कांग्रेस पार्टी में उनकी कमी हमेसा खलती रहेगी,गौतमबुद्धनगर यूथ काँग्रेस के जिलाध्यक्ष पुरुषोतम नागर ने बताया कि स्वर्गीय शीला दीक्षित हर वर्ग का सम्मान करती थी उनके पास कोई भी पार्टी का कार्यकर्ता या आम आदमी समस्या लेकर चला गया उसको तुरन्त हल करवाने का काम शीला जी करती थी,हर पार्टी का नेता उनका सम्मान करता था,उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के सद्स्य सतेन्द्र शर्मा ने कहा है कि आज वो हमारे बीच से चली गई है लेकिन उनके द्वारा कराए गए कार्य एव यादे हमेसा हमारे दिलों में रहेंगी,स्वर्गीय शीला दीक्षित जी ने तीन बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रहते होए अनेको विकास कार्य किये जो कभी भुलाये नही जा सकते है,उतर प्रदेश यूथ काँग्रेस के प्रदेश सचिव ललित अवाना ने भी स्वर्गीय शीला दीक्षित जी को महान नेता बताया और कहा ऐसे बहुत कम नेता होते है जो जनता के लिए अपना झुकाव रखते है वो खूबी स्वर्गीय शीला जी मे थी,श्रद्धांजलि अर्पित करने वालो में महानगर अध्यक्ष शहाबुदीन,वरिष्ट नेता कुँवर नूर मोमहद,पीसीसी सद्स्य लियाक़त चौधरी,यूथ काँग्रेस के जिलाध्यक्ष पुरुषोमत नागर, उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के सदस्य सतेन्द्र शर्मा,यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव ललित अवाना,पूर्व सचिव दया शंकर पांडेय, सुंदर सिंह,मोहित कुमार,तिवारी सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे,