नोएडा(अमन इंडिया। मोरना सेक्टर 35 स्थित विधानसभा कार्यालय पर समाजवादी पार्टी आह्वान संदेश जन यात्रा की बैठक का आयोजन किया गया बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्री वीर सिंह यादव ने की और मंच का संचालन नोएडा विधानसभा अध्यक्ष देवेंद्र गुर्जर ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष वीर सिंह यादव ने कहा की समाजवादी पार्टी की सरकार में अखिलेश यादव ने जो विकास कार्य कराये थे जनता को बस वही कार्य दिख रहे हैं बीजेपी की मोदी ,योगी सरकार ने जनता को धोखा दिया है अखिलेश यादव ने नौजवान बेरोजगारों को 5 लाख सरकारी नौकरी 40 बेरोजगारों को रोजगार दिया है
कार्यकर्ता समाजवादी आह्वान संदेश को गांव गांव जाकर जनता को बताएं
इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए नोएडा विधानसभा अध्यक्ष देवेंद्र गुर्जर ने कहा प्रत्येक कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी से समाजवादी नीति और सिद्धांतों को अखिलेश यादव द्वारा किए हुए कार्य को जनता को बताएं इस लोक डाउन के चलते भी हर जरूरतमंद तक समाजवादी राहत पहुंचाने का कार्य किया गया।
पूर्व प्रत्याशी नोएडा विधानसभा सुनील चौधरी ने कहा कि समाजवादी कार्यकर्ताओं की 10 टीम का गठन किया गया टीम लीडर द्वारा प्रत्येक गांव गांव में में जाए और एक टीम लीडर के साथ 4 से 5 कार्यकर्ता साइकिल द्वारा समाजवादी संदेश को जनता तक पहुंचाएं उत्तर प्रदेश सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरीके से फेल हो चुकी है कानून के रखवाले ही मारे जा रहे हैं जनता अब भगवान भरोसे है
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष वीर सिंह यादव ,पूर्व प्रत्याशी सुनील चौधरी, नोएडा विधानसभा अध्यक्ष देवेंद्र गुर्जर ,दीपक विग, श्रवण त्यागी ,सभा के अध्यक्ष शालिनी खारी ,योगेश भाटी ,साहिल खान, रामपत यादव ,रवि यादव ,बब्बू यादव, मोहम्मद नौशाद ,मोहम्मद तसलीम, टीटू यादव ,राहुल यादव ,नीरज कश्यप ,दिलशाद खान ,जावेद खान, देव यादव, वीर बहादुर ,चंदन यादव ,सिद्धार्थ गुप्ता ,शमशाद सैफी ,सुमित अंबावता, नसरुद्दीन सैफी ,सुशीला भारती ,वीरेंद्र यादव ,सिराजुद्दीन मलिक ,अमित सूद, प्रदीप चड्ढा ,मुमताज आलम, राजेश पांडे, आसिफ नूरानी नोएडा, श्यामवीर शर्मा, अनिल पाल, विनय सिंह ,नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे।