नेपाल के राष्ट्रपति के बयान बेहूदा:एहसान

नोएडा(अमन इंडिया)।भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री एहसान खान  ने नेपाल के प्रधानमंत्री  ओली के बेहूदा बयान की घोर निंदा की है  अमन अखबार के एडिटर जनाब अकरम चौधरी ने पूछा कि नेपाल के राष्ट्रपति के बयान को आप किस तरह देखते हैं तो खान ने बताया कि श्री राम का जन्म अयोध्या में हुआ था अयोध्या ही श्री राम की जन्मभूमि है इसमें कोई भी दो मत नहीं है और श्रीराम मंदिर का निर्माण अयोध्या में होने जा रहा है जो कि उत्तर प्रदेश में है नेपाल के राष्ट्रपति श्री ओली का बयान बेहूदा और तथ्य विहीन है हम इसकी घोर निंदा करते हैं और नेपाल को हिदायत देते हैं कि आगे से ऐसे हिंदू देवी देवताओं के बारे में बेहूदा बयान देने से बाज आए हिंदुस्तान की 130 करोड़ जनता का अपमान किया है जबकि श्री राम के दुनिया में करोड़ों रामभक्त हैं उन सबकी भावनाओं को चोट पहुंचाने का कार्य किया है नेपाल के साथ हिंदुस्तान के घनिष्ठ संबंध है इसका मतलब यह नहीं है कि वह हमारे हिंदू देवी देवता का अपमान करेगा ऐसा प्रतीत होता है कि श्री ओली ने ऐसा तत्व विहीन बयान चीन के इशारे पर दिया है शायद नेपाल के प्रधानमंत्री ने श्रीमद् वाल्मीकि रामायण अध्ययन नहीं किया अगर वह बाल्मीकि रामायण का अध्ययन कर लेते तो शायद ऐसा बेतुका बयान भारत के हिंदुओं के खिलाफ नहीं देते हिन्दुओं की भावनाओं को आहत करने का अधिकार किसी को भी नहीं है, श्री ओली ने यह कह कर भगवान श्री राम और करोड़ो हिंदुओं तथा नेपाल में रहने वाले करोड़ो रामभक्तों की भावनाओं को आहत किया श्री ओली को अपने कृत्य के लिए तुरंत माफी मांगनी चाहिए। 


चीन के राष्ट्रपति श्री शी जिनपिंग की कठपुतली श्री ओली भारत और नेपाल के सांस्कृतिक भौगोलिक और ऐतिहासिक संबंधों को कम्युनिस्ट होने के कारण अनदेखा कर रहे हैं