नोएडा(अमन इंडिया)।ग्रेटर नोएडा के कैलाश हॉस्पिटल से बागपत के उपजिलाधिकारी रामपाल सिंह को छुट्टी दे दी गई है।उपजिलाधिकारी को काफी बीमारियां पहले से ही चल रही थीं और साथ में कोरोना हो गया।भर्ती के दौरान उनकी तबीयत काफी खराब थी लेकिन कैलाश हॉस्पिटल के डॉ ने उपजिलाधिकारी का इलाज मे कोई कमी नहीं छोड़ी।जिस की बदौलत उनको आज डिस्चार्ज किया गया।
कैलाश हॉस्पिटल से बागपत के उपजिलाधिकारी को छुट्टी मिली
• Akram Choudhary