नोएडा(अमन इंडिया)। गौतम बुध नगर से कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित करने के लिए जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. के निरंतर प्रयास डीएम के द्वारा आज अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान नोएडा में आयोजित होने वाले टेस्टिंग कैंप एवं याकूबपुर में सर्विलेंस कार्य का किया स्थल निरीक्षण प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश, सभी अधिकारी कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के संबंध में करें निरंतर प्रयास कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सभी जनपद वासी कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बने रहें वहीं दूसरी ओर संभावित कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की तत्काल खोज करते हुए उनका यथा समय शासन की मंशा के अनुरूप इलाज संभव कराया जा सके इसके लिए जिलाधिकारी सुहास एल वाई के द्वारा लगातार कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। जहां एक और उनके द्वारा अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कोरोना के कार्य को लेकर निरंतर निर्देश पारित किए जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर जिलाधिकारी के द्वारा कोविड-19 को लेकर की जा रही कार्यवाही कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुरूप जनपद में संपन्न हो इसके उद्देश्य से आज जिला अधिकारी के द्वारा ग्राम याकूबपुर में पहुंचकर एंटीजन किट के माध्यम से किए जा रहे टेस्टिंग कैंप का स्थल निरीक्षण किया जहां पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आयोजित होने वाले शिविर का क्षेत्र में व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार सुनिश्चित कराया जाए ताकि आसपास के जो नागरिक कोरोना के संबंध में अपना टेस्ट कराना चाहते हैं वह कैंप में पहुंचकर अपना टेस्ट करा सकें और सरकार की योजना का उन्हें लाभ प्राप्त हो सके। जिलाधिकारी ने याकूबपुर गांव में भ्रमण करते हुए कोराना को लेकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किए जा रहे सर्विलेंस कार्य का भी निरीक्षण किया जहां पर विभागीय अधिकारियों के द्वारा कोरोना के लक्षण एवं अन्य बीमारियों के संबंध में डाटा प्राप्त किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने मौके पर स्थानीय नागरिकों से वार्तालाप करते हुए सर्विलेंस कार्य की गहनता के साथ जांच पड़ताल की गई। जिला अधिकारी के द्वारा इस अवसर पर ग्रामीणों की समस्याओं को जानने का भी प्रयास किया गया। इसके लिए भी जिलाधिकारी ने गांव का गहनता के साथ निरीक्षण किया। जहां पर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को विद्युत बिलों की समस्या गांव में सड़कों का निर्माण एवं जलभराव के संबंध में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई गई। जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने अपने भ्रमण के दौरान ग्रामीण नागरिकों को आश्वस्त किया कि उनकी मुख्य समस्याओं का निराकरण संबंधित विभागीय अधिकारियों के माध्यम से सुनिश्चित कराया जाएगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी ग्रामीणों का यह भी आह्वान किया कि सभी नागरिक कोरोना के संक्रमण से अपने को सुरक्षित करने के लिए जागरूक बने रहें तथा घर से बाहर निकलने पर मास्क एवं घरेलू गमछे का प्रयोग अवश्य करें साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए अपने को कोरोना संक्रमण से बचाने की कार्यवाही करें ताकि सभी नागरिक कोरोना के संक्रमण से बचे रहें और सभी स्वस्थ रहें। जिलाधिकारी के भ्रमण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दीपक अहोरी अन्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण एवं प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित
जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. ने किया निरीक्षण