अमन इंडिया
नोएडा(अमन इंडिया)। नॉएडा इंटरप्रीनियोर एशोसिएसन का बहुप्रतीक्षित हुआ । एन ई ए अध्यक्ष विपिन मल्हन नेे उद्घाटन की लॉंचिंग पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद डा महेश शर्मा एवं नॉएडा विधायक पंकज सिंह, महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप माउस का का बटन दबा कर किया गया।
एनईए बाज़ार का लाभ लोकल उद्योगों को मिलेगा, उन्हें काफ़ी हद तक कच्चा माल नॉएडा में ही उपलब्ध होगा, आज से ये पोर्टल एनईए के सभी सदस्यों के लिए खोल दिया गया है। आने वाले कुछ दिनों में अपना रेजिस्ट्रेशन करा कर लोग अपने प्रोडक्ट पोर्टल पर डाल देंगे जिससे नॉएडा ही नहीं देश विदेश के लोग भी यहाँ के उद्योगों को सम्पर्क कर के माल ख़रीद सकेंगे । हम चाइना के प्रोडक्ट का विकल्प भी तैयार करेंगे